कुत्सित ! ससुरालियों ने किया बहु को जलाकर मारने का प्रयास

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 09 जनवरी 2019 । ससुरालियों द्वारा बहु को जलाकर मार डालने का उद्देश्य ग्रामवासियों के पहुंचने के कारण पूरा न हो सका। बहु को जली अवस्था में ग्रामवासियों ने इलाज हेतु भर्ती कराया है।
घटना करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव मे घटी, जहां आज प्रातः आठ बजे गांव के रामाधार पुत्र दशरथ व उसकी पत्नी जानकी अपनी पतोह पूजा भारती उम्र 22 वर्ष को मारने पीटने के बाद मिट्टी का तेल छिड़क उसे जला रहे है। पूजा की तड़पती आवाज सुनकर ग्रामीण जनों ने वहां पहुंच आग बुझाई और किसी तरह पूजा को बचाया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना 100 नम्‍बर डायल पुलिस को दी। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर सुधाकर राय मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर पूजा को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाराचवर भेजा। पूजा ने थानाध्यक्ष को बयान दिया कि वह शिवमुनि राम निवासी जगदीशपुर थाना बरेसर की पुत्री है और उसकी शादी 27 मई 2016 को करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव के रामाधार पुत्र दशरथ से हुई थी। शादी के बाद पति रामाधार, ससुर दशरथ तथा सास जानकी दहेज को लेकर मुझे मारने पीटने लगे। इसपर मेरे पिता किसी तरह से मुझे अपने साथ अपने घर लेकर चले गये। वहां से हमने मुंसफ न्यायालय मुहम्मदाबाद में सास-ससुर तथा पति के विरुद्ध प्रताणना तथा दहेज का मुकदमा दर्ज कराया। गत नवम्बर माह मे न्यायालय के द्वारा मेरी विदाई हुई कि अब सास ससुर व पति प्रताणित नही करेंगे, परन्तु ससुरालियों में कोई परिवर्तन नही आया। एक बार फिर हम पति पत्नी कल आठ जनवरी को मुंसफ न्यायालय मुहम्मदाबाद पहुंचे जहां तारीख पर मेरे पति मुझ पर सुलह का दबाव बनाने लगे पर मैंने सुलह नही की।शाम को हम दोनों वापस बेनीपुर आ गये। मेरे सुलह न करने पर सास ससुर तथा पति तीनों ने मुझे रात मे मारा पीटा और मेरी निगरानी करते रहे और आज सबेरे मुझे मारने की कोशिश की। गांववालों ने वहां पहुंच कर किसी तरह मुझे बचाया। इसके बाद
घायल पूजा भारती को गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने सदर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पूजा भारती के पिता शिवमुनी राम ने करीमुद्दीनपुर थाने मे पूजा भारती के पति रामाधार,ससुर दशरथ तथा सास जानकी के विरुद्ध नामजद दहेज उत्पीड़न तथा अपनी पुत्री को जलाकर मारने का मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस का कहना है कि शीघ्रही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Visits: 96

Leave a Reply