अरुणाचल ! नौ उग्रवादी गिरफ्तार

जयरामपुर (अरुणाचल प्रदेश),03 दिसम्बर 2018। उग्रवादी संगठनों को जोर का झटका देते हुए सेना एवं पुलिस अधिकारियों ने एक संयुक्त अभियान में, म्यामां में अपने प्रशिक्षण शिविर से भारत में घुसपैठ का प्रयास कर रहे नौ विद्रोहियों को मय हथियार पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसबीके सिंह ने बताया कि एक संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (सोंगबिजीत) के एक किशोर सहित नौ काडरों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से पिस्तौलों तथा एके-56 राइफल समेत हथियारों और गोलाबारूद का जखीरा बरामद किया गया।
श्री सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर असम राइफल्स के रेड हॉर्न्स डिवीजन और जयरामपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने एनडीएफबी (एस) के विद्रोहियों को उनके घुसपैठ मार्ग से पकड़ा है। अब इनके विरुद्ध विधिक कारर्वाई की जायेगी।

Views: 34

Leave a Reply