शिक्षक संवाद समारोह ! विकास कार्यों के बल पर सराहे गये मनोज सिन्हा

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)23 नवम्बर 2018। शिक्षक समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने वाला व्यक्तित्व होता है। किसी भी देश या समाज के निर्माण में शिक्षा की अहम् भूमिका होती है। हमारें अंदर जो सतगुण है वो हमारे गुरुजनों का योगदान है और जो दुर्गुण वो हमारी स्वयं की देन है। उपरोक्त वक्तव्य केंद्रीय रेल व संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने आज शहर के अग्रवाल पैलेस में आयोजित “शिक्षक संवाद समारोह” में शिक्षकों से संवाद स्थापित करते हुए दिया।उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का आईना है। जो समाज मे रहने वाले लोगों को सामाजिक, व्यवहारिक और सांस्कृतिक परिवेश से परिचित कराता है। वर्तमान समय में शिक्षण व्यवस्था काफी चुनौतीपूर्ण हो गयी है। जिसके सफल क्रियान्वयन में हमारे शिक्षक समाज की महती भूमिका है। उन्होंने इस संवाद कार्यक्रम की चर्चा करते कहा कि ये कोई राजनैतिक कार्यक्रम नही है। कहा कि कुछ दिनों पूर्व जनपद के कुछ विद्वतजनों के साथ चर्चा में यह विषय आया था कि गाजीपुर के शिक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत और आधुनिक करने के लिए क्या बदलाव किया जा सकता है। जिसमें आप सभी के सुझावों को जानने के लिए इस संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस विषय पर अगर हम सभी अपने प्रयास से थोड़ा भी सफल हुए तो इस संवाद कार्यक्रम की सार्थकता होगी। उन्होंने जनपद में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के दिशा में किये गये कार्यो का जिक्र करते कहा कि गाजीपुर में गरीब और पिछड़े तबके के बच्चे प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने जाते है। उनको आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्राथमिक विद्यालयों का आधुनिकीरण किया जा रहा है। उसमें पढ़ने वाले बच्चों को टाटपट्टी पर न बैठना पड़े, उनके उपयोग के लिए आधुनिक शौचालय हो और पीने को शुद्ध प्यूरीफायर पानी हो। उन विद्यालयों को स्मार्ट विद्यालय के रूप में स्थापित किया जा रहा है। ज़िलें के मिश्रौलिया और मिनरापुर जैसे अनेक प्राथमिक विद्यालय इसके सजीव उदहारण है। दिसम्बर माह तक ऐसे सौ विद्यालयों का आधुनिकीकरण कर उन्हें बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने सौंप दिया जायेगा। कहा कि जिले में नोकिया, एरिक्सन, बीएसएनएल, आईआरसीटीसी जैसी विश्वस्तरीय कंपनियां स्किल डेवेलपमेंट सेंटर चला रही है और युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर उनके रोजगारपरक बना रही है। उन्होंने आगे कहा कि जनपद के अनेकों बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली बच्चियों के लिए सेनेटरी नैपकिन और उसको नष्ट करने वाली मशीन लगा दी गयी है। अनेकों इंटर कॉलेजों में अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब और आधुनिक सुविधाओं से युक्त शौचालयो का निर्माण कराया गया है। उन्होंने आगे कहा कि आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इन साढ़े चार वर्ष की कार्यावधि में ईमानदारी से जनपद के इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक करने की कोशिश की है। जोनल ट्रेनिंग सेंटर, मेमू शेड वर्कशॉप, इलेक्ट्रिक लोकोशेड का कारखाना जनपद में स्थापित हुए। वाराणसी से बलिया और औड़िहार से जौनपुर रेल मार्ग का विधुतीकरण और दोहरीकरण का कार्य पूर्णता की ओर है।दुल्लहपुर में देश की पहली वैगन टॉवर मेंटिनेंस वर्कशॉप दुल्लहपुर में बनेगी। कनेक्टिविटी का जिक्र करते कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 29 जो वाराणसी से गोरखपुर को जोड़ती है का कार्य अंतिम चरण में है। जिसे जल्द समाप्त कर लिया जायेगा। इसी क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग 97 गाजीपुर-जमानिया-सैय्यदराजा की चार लेन कि सड़क निर्माण का कार्य जल्द ही प्रारम्भ होने वाला है। रेल कनेक्टिविटी के बाबत बताया कि मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, इलाहाबाद, जौनपुर सहित जम्मू के लिए सीधी ट्रेन व्यवस्था का प्रबंध कर दिया गया है। इलाहाबाद से हल्दिया तक जलमार्ग द्वारा यातायात व्यवस्था की गई है। जिसका शुरुवात माननीय प्रधानमंत्री जी ने कुछ दिनों पूर्व किया है। जिसका एक स्टापेज जनपद के जल्लापुर में है।हवाई सेवा के बाबत कहा कि आने वाले 30 नवम्बर को नागरिक विमानन मंत्रालय के लोग सर्वेक्षण करने गाजीपुर आ रहे है। हमारे यहां अंतराष्ट्रीय स्तर के विमानों के लिए जगह नहीं है इसलिए गाजीपुर से दिल्ली और लखनऊ के लिए हवाई सेवा जल्द ही शुरू होगी। उन्होंने एक शिक्षक के सवाल के बाबत कहा कि जनपद में फ़ूड प्रोसेसिंग मिल बनेगी जो चीनी मिल से चार गुनी बड़ी होगी। जिसकी घोषणा जल्द होगी। उन्होंने कहा कि जिले में बनने वाले मेडिकल कालेज का शिलान्यास भी जल्द होगा। उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों से अपील की वो अपना चार-पांच घण्टे का समय अपने क्षेत्र के विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए दें। जयप्रकाश नारायणन विश्विद्यालय, छपरा के कुलपति हरिकेश सिंह ने कहा कि आज वाद, विवाद, प्रतिवाद नही संवाद हो रहा है। जिसमें समाज के निर्माण में महती भूमिका निभाने वाले शिक्षक और उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के मध्य सीधा संवाद हो रहा है। उन्होंने मुक्त कंठ से मनोज सिन्हा की तारीफ करते कहा कि आपके द्वारा किये गए कार्यो को सदियों तक याद किया जायेगा। प्रोफेसर केएन सिंह ने कहा कि माननीय मंत्री जी के कार्यो के मूल्यांकन के पश्चात उनको जन-जन पहुचाने की जिम्मेदारी हमारी है। रीवा विश्विद्यालय मध्यप्रदेश के उपकुलपति प्रोफेसर केदारनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि मैं अनेकों स्थानों पर संवाद कार्यक्रम में भाग लिया हूँ लेकिन अपने जन्मस्थली गाजीपुर में पहली बार भाग ले रहा हूँ। शिक्षकों का जो सम्मान माननीय मनोज सिन्हा ने किया है उसके लिए वो बधाई के पात्र है। मैंने गाजीपुर में जितने स्टेशन देखे सबके कायाकल्प हो चुके हैं । इसकी चर्चा भी गांव आने पर खूब सुनता हूँ। सिन्हा जी ने जो कार्य किया है वो आने वाली कई पीढियां याद करेंगी। कार्यक्रम में माधव कृष्ण, अनंत सिंह, रामानुज सिंह, विनय कुमार दुबे, खालिद आमिर, सौरभ पांडेय, जियारत हुसैन, जयराम राम, जितेंद्र यादव, रामबदन सिंह, ओंकारनाथ राय, अजय यादव, दिनेशचंद्र राय, सिस्टर एल्फोंसा और आनंद राय ने भी अपने सुझाव मंत्री जी के समक्ष रखे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विजयशंकर राय, व्यासमुनि राय, नरेंद्र सिंह, कृष्णबिहारी राय, सरोज कुशवाहा, संजीव गुप्ता, सिद्धार्थ रॉय, शिवम राय, शशांक, आईटी विभाग के जिलासंयोजक कार्तिक गुप्ता सहित अनेकों प्राथमिक, माध्यमिक और महाविद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्रवक्ता डॉ0 युधिष्ठिर तिवारी और संचालन इकोनॉमिक्स के प्रवक्ता श्रीकांत राय ने किया। रिपोर्ट – शशिकांत शर्मा

Visits: 87

Leave a Reply