“कमल संदेश बाइक रैली” ! मची विरोधियों में हलचल

वाराणसी/गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),17 नवम्बर 2018 । भाजपा की “कमल संदेश बाइक रैली” ने आज राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। भाजपा के उत्साहित नेताओं, पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के जन सैलाब को देख विरोधियों के हौसले पस्त रहे। इस रैली के तहत मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में, तो प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य फूलपुर, डा. दिनेश शर्मा लखनऊ और भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल कन्नौज में बाइक चलाकर रैली को सफलता की बुलन्दियों तक पहुंचाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाइक रैली के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के सभी कार्यकर्ता एक कैडर से जुड़े हुए हैं, हमारे पास मोदी सरकार की साढ़े चार सालों की उपलब्धियां हैं। उन्होंने कहा कि इन साढ़े चार सालों में देश के अंदर एक नया वातावरण बना है। सीएम ने कहा कि काशी की सड़कों का विकास साढ़े चार साल में हुआ है, इस दौरान काशी को एक नई पहचान मिली है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हाल ही में काशी में देश के पहले जलमार्ग का शुभारंभ किया है। काशी के माध्यम से कई सारी योजनाएं दुनिया तक पहुंच रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रदेश में हर वर्ग के लिए हमारी सरकार विकास योजनाएं चला रही हैं, हमारी सरकार में हर किसी का उत्थान हो रहा है। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में उनके साथ काम करने का मौका मिला है।
गाजीपुर की सूचना के अनुसार आज का दिन जिले के राजनीतिक इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।

जिस ऐतिहासिक मैदान से 2 वर्ष पहले 14 नवम्बर 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गाजीपुर के विकास की आधारशिला रखी थी, आज उसी मैदान से “कमल संंदेश बाइक रैली” के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित ऐतिहासिक भीड़ को सम्बोधित करते हुए गाजीपुर के सांसद केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहाकि जोशोखरोश से भरे भाजपा के लोग पूरे उत्साह के साथ पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देश ने विकास का नया मानक स्थापित किया है।उन्होने कहा कि 2014 मे भारतीय जनता पार्टी ने 282 सीटों पर तथा उत्तर प्रदेश मे 73 सीटों पर विजय हासिल की थी ।इन साढे़ चार वर्षों मे मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार विभिन्न जन कल्याण की योजनाओं के माध्यम से देश मे इतिहास बनाया है इसके कारण विपक्षी राजनीतिक पार्टियों मे बौखलाहट मची हुई है। कहा कि पार्टी की ताकत व कार्यकर्ताओं के उमंग उत्साह यह सिद्ध करता है कि देश की जनता नरेन्द्र मोदी पर विश्वास रखती है तथा आगे प्रचंड बहुमत से देश भारतीय जनता पार्टी की सरकार मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पुनः बनाने जा रही है।
इसके उपरांत मनोज सिन्हा ने आर टी आई ग्राऊंड से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रैली का शुभारंभ किया। रैली का नेतृत्व स्वयं मनोज सिन्हा, विधान परिषद सदस्य डा. केदारनाथ सिंह, विशाल सिंह चंचल, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने हेलमेट लगाकर बाइक से किया।
इस ऐतिहासिक रैली मे लगभग 11 हजार से ज्यादा बाइक तथा लगभग 23 हजार कार्यकर्ताओं की भारी संख्या आर टी आई से निकल कर पुलिस लाइन, पीजी कालेज, पीरनगर, कचहरी, अफीम फैक्टरी, विशेश्वरगंज ओवर ब्रिज से रौजा, अंधऊ होते हुए जंगीपुर थाने के पास फोरलेन बाई पास पर समाप्त हुई । रैली मे विधायक सुनीता सिंह, विजेंद्र राय, सुनील सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, रामहित राम, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, रामनरेश कुशवाहा, ओमप्रकाश राम, काशी क्षेत्र मंत्री श्रीमती सरोज कुशवाहा, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री डा विजय यादव, नरेन्द्र सिंह, विनोद अग्रवाल, राजेश भारद्वाज, रमेश सिंह पप्पू, प्रेमसागर राजभर, रूद्रा पांडेय, सुमित तिवारी, प्रवीण सिंह, विपिन सिंह, अच्छे लाल गुप्ता, परिक्षित सिंह, रमाकांत सिंह, पप्पू सिंह, खरभु चौहान, मुराहू चौहान, लाल जी गोड़, सुरेश बिंद, संजीव गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, हरेन्द्र यादव, कार्तिक गुप्ता, रत्नासरोज, वीभा पाल, अनिल यादव, प्रदीप पाठक, विनीत शर्मा, राजकुमार चौबे, दुष्यंत सिंह, आलोक शर्मा, गर्वजीत सिंह सहित सभी मंडलो के अध्यक्ष महामंत्री बुथ कार्यकर्ता तथा विधानसभा प्रभारी प्रमुख आदि लोग उपस्थित रहे। सभा का संचालन लोकसभा प्रमुख प्रभुनाथ चौहान ने किया ।

Views: 111

Leave a Reply