आमान परिवर्तन ! ट्रेन संचालन आरम्भ  @ सरकार संविधान के दायरे में रहकर मंदिर निर्माण के वादे को करेगी पूरा

गोण्डा (उत्तर प्रदेश), 10 नवंबर 2018 ।
देवीपाटन मंडल के गोण्डा-बहराइच रेल प्रखंड के अमान परिवर्तन के पश्चात बहुप्रतिक्षित बड़ी लाइन की रेलगाडियों के संचालन की शुरुआत कल रेल राज्य एवं संचार राज्य मंत्री (स्वंत्रत प्रभार) मनोज सिन्हा ने की।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा देवी पाटन मंडल के कैसरगंज, बहराइच, श्रावस्ती और गोण्डा क्षेत्रो में रेल नेटवर्क का प्रसार करने के लिये करीब 4900 करोड़ की बड़ी परियोजना पर रेलवे काम कर रहा है। गोण्डा-बहराइच रेल लाइन पर रेलगाड़ियों के संचालन शुरू होने के बाद मंडल में आर्थिक विकास के नये द्वार खुलेंगे। वार्ता के क्रम में राम मंदिर निर्माण के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता से किए गए सभी वायदे पूरा कर रही है। राम मंदिर निर्माण का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। संविधान के दायरे में रहकर सरकार जनहित के सभी कामों को पूरा कर रही है।
इससे पूर्व उन्होंने स्थानीय गोण्डा जंक्शन पर मेमू ट्रेनों के रखरखाव के लिये कार्यशाला लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में दयनीय हालात में उपेक्षा का दंश झेल रही इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज मनकापुर को पैकेज देकर मोदी सरकार ने पुन: जीवित किया। अभी यह फैक्ट्री लाभ में चला रही है। उन्होंने पिछली सरकार की चुटकी लेते हुए कहा कि पहले पूरे सूबे का विकास केवल दो शहरों तक ही सीमित रहा था। अब प्रदेश की जनप्रिय भाजपा सरकार पूरे प्रदेश का विकास करने में लगी है।

Views: 64

Leave a Reply