पीएम मोदी ने किया 3,800 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

लखनऊ, 28 जुलाई 2018।प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत व स्मार्ट सिटी परियोजना के तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल होने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को शाम करीब साढ़े चार बजे अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे।जहां वीआईपी टर्मिनल पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल राम नाईक सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए डिप्टी सीएम द्वय दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, महेन्द्र सिंह और मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहीं।लखनऊ एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का काफिला कानपुर रोड होते हुए शहीद पथ से इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचा। यहां प्रधानमंत्री ने 3,800 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास के कार्यक्रम में भाग लिया।
योजनाओं के शुभारंभ के उपरांत सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हम स्मार्ट सिटी, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना की तीसरी वर्षगांठ मना रहे हैं. असल में यह विकास की वर्षगांठ है। शहर के गरीब बेघर को पक्का घर देने का अभियान हो, 100 स्मार्टसिटी का काम हो या फिर 500 अमृत सिटी हो, करोड़ों देशवासियों के जीवन को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने का हमारा संकल्प आज तीन साल बाद और अधिक मजबूत हुआ है। उन्होंने अपने वक्तव्य में राहुल गांधी के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ लोग मुझे देश का चौकीदार नहीं भागीदार कहते हैं। मैं उनसे कहता हूं कि मैं देश का भागीदार बनकर खुश हूं। मैं देश के विकास का, जनता के दुख दर्द और उनकी सुविधाओं का भागीदार हूं और हमेशा रहूंगा।गरीबी ने मुझे हिम्मत और ईमानदारी दी है और मैं वहीं लोगों को बांट रहा हूं। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि आज का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अटल जी के विजन का नतीजा है।प्रदर्शनी देखने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी महिलाओं से संवाद भी किया।

Visits: 33

Leave a Reply