दुकान में आग लगने से लाखों के कपड़े स्वाहा

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),22 जुलाई 2018।
शनिवार की देर रात कपड़े की एक दुकान में अज्ञात स्रोत से आग लग जाने से करीब ढाई लाख मूल्य के कपड़े जलकर नष्ट हो गए। घटना मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुरा गांव में स्थित मुहम्मद शाहिद के कपड़े की दुकान में घटी। घटना के सम्बंध में बताया गया है कि सिलाइच निवासी शाहिद की मलिकपुरा में साड़ी व कपड़े की दुकान है। शाम को वह दुकान बंद कर वह रोज की भांति अपने गांव चले गए। रात में सम्भवतः विद्युत शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। उनकी बंद दुकान से धुंआ निकलने व कपड़ा जलने की गंध से आसपास के लोग बाहर निकले तो दुकान में आग लगने की जानकारी हुई। पड़ोसियों ने मोबाइल से इसकी जानकारी शाहिद को दी। जानकारी पाते ही शाहिद घर से दुकान पहुंच आनन फानन में शटर खोला, इसके उपरांत मौजूद लोगों ने किसी तरह जलती आग पर काबू पाया, परन्तु तबतक अधिकांश कपड़े जल कर राख बन चुके थे। शाहिद ने लगभग ढाई लाख रुपये के नुकसान की बात कही है।

Visits: 45

Leave a Reply