निधन! नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार और संपादक कल्पेश याग्निक

इंदौर! 13 जुलाई 2018। हिंदी अखबारों 📰 को नया कलेवर दे बुलन्दियों तक पहुचाने में माहिर वरिष्ठ पत्रकार और समाचार ग्रुप के संपादक कल्पेश याग्निक 58 वर्ष का गुरुवार देर रात निधन हो गया। बताया गया कि देर रात करीब 10 बजे उन्हें दफ्तर में ही दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान रात लगभग 2 बजे उनकी मृत्यु हो गई । करीब तीन दशक से पत्रकारिता में सक्रिय कल्पेश याग्निक को राजनीति और अखबार के नए कलेवर प्रदान करने का माहिर माना जाता था। अपने अथक प्रयास से उन्होंने हिंदी अखबारों को विदेशी अखबारों की तर्ज पर ला खड़ा कर दिया था।इसके लिए उन्होंने दस साल का अथक परिश्रम किया था ।पत्रकारिता का कलेवर बदलने का श्रेय उन्हीं को दिया जाता है राजस्थान के बांसवाड़ा निवासी कल्पेश याग्निक ने अपने कॅरियर की शुरुआत इंदौर के अंग्रेजी अखबार फ्री प्रेस से की थी । वे वहां संपादक भी रहे । उनके निधन पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि यह पत्रकारिता को बहुत बड़ी क्षति बताई तो वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उनके निधन को अपना निजी नुकसान बताया है । उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को इंदौर में किया गया।

Visits: 34

Leave a Reply