दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे व पीएम मोदी ने किया सैमसंग प्लांट का उद्घाटन

नई दिल्ली, 09 जुलाई 2018। उत्तर प्रदेश के नोयडा में पांच हजार करोड़ रुपये के निवेश से लगभग 35 एकड़ क्षेत्र में बने सैमसंग मोबाइल फोन उत्पादक प्लांट का उद्घाटन दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे व पीएम मोदी ने किया। इससे पूर्व दोनों दिग्गज महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पहुचे और फिर उन्होंने अक्षरधाम मंदिर में दर्शन पूजन भी किया, फिर मेट्रो में सवार होकर नोयडा पहुंचे थे। सैमसंग प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि भारत में शायद ही कोई मिडिल क्लास घर होगा जहां कम से कम एक कोरियाई प्रोडेक्ट नजर न आए। भारतीयों के जीवन में स्मार्टफोन मार्केट में सैंमसंग ने अपना विशेष स्थान बनाया है। कहा कि मैंने सैमसंग को हमेशा से भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया है। नए प्लांट में हर माह 1 करोड फोन तैयार होंगे जिसके 30 प्रतिशत फोन दुनियाभर के देशों में जाएंगे। इससे ग्लोबल स्तर पर हमारी स्थिति मजबूत होगी। ज्ञातव्य है कि सैमसंग नोएडा में मोबाइल फोन निर्माण की अपनी वर्तमान क्षमता 6.8 करोड़ यूनिट सालाना को चरणबद्ध विस्‍तार से बढ़ाकर 12 करोड़ यूनिट करेगी और यह विस्‍तार 2020 तक पूरा होगा।

Visits: 26

Leave a Reply