मौसम अलर्ट! प्रशासन तैयारियों में जुटा

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) ,30 जून 2018 । मानसून को लेकर आने वाले तीन दिनों में पूर्वांचल में भारी बारिश की आशंका जताई गयी है। गोरखपुर समेत दर्जन भर से अधिक जिलों में एक जुलाई से तीन जुलाई तक भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है।इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। गोरखपुर में आपदा प्रबंधन विभाग नेत्रअलर्ट जारी होने के बाद सभी विभागों को पत्र जारी कर समन्वय बनाए रखने के लिए आगाह किया है।
मौसम विभाग ने अपने पत्र में कहा है कि एक जुलाई से तीन जुलाई तक समयावधि में भारी बारिश होने की आशंका है। इसके लिए सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारी एहतियात के तौर पर व्यवस्था पूरी कर लें।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में गोरखपुर सहित कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, संतकबीर नगर, बस्ती, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, जेपी नगर, मेरठ, बिजनौर, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर आदि जिलों में भारी बारिश की संभावना है।गोरखपुर के जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए संबंधित विभागों को पत्र जारी हो चुका है। पत्र आने के बाद से गोरखपुर के बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम से सभी संबंधित अधिकारियों को टेलीफोन के जरिये भी अपनी तैयारियों को पूरी रखने की सूचना दी गयी है।

Visits: 93

Leave a Reply