अमरनाथ यात्रा! बारिश,भूस्खलन के बाद दलदल-कीचड़ व टूटे रास्ते से हुई कष्टकर

जम्मू, 30 जून 2018। जम्मू काश्मीर में जमकर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। इसकी वजह से तमाम इलाकों में हालात बद से बदतर हो गए हैं। जम्मू कश्मीर में पिछले कई दिन से लगातार हुई भारी बारिश की वजह से यात्रा में ठहराव आ गया है। यात्री यहां-वहां फंसे हैं, भारी बारिश और भूस्खलन से कुछ जगहों पर अमरनाथ यात्रा के रूट बहने की खबर है। इसके चलते शुक्रवार को बालटाल और पहलगाम बेस कैंपों पर ही श्रद्धालुओं को रोक दिया गया था और अब जम्मू से जत्थे की रवानगी भी नहीं होगी कयोंकि दो दिनों से हो रही बारिश में पवित्र गुफा के रास्ते बह गए हैं।
कई स्थानों पर रास्ते कीचड़ से लबरेज हैं। सेना लगातार श्रद्धालुओं की मदद में लगी है, लेकिन तेज बारिश की वजह से रास्ते की मरम्मत में परेशानियां आ रही हैं।
यात्रा के बीच में रूक जाने की वजह से बालटाल बेसकैंप में काफी यात्री फंसे हुए हैं। अमरनाथ गुफा वहां से 8 -9 किमी दूर है। शुक्रवार को बारिश के बीच यात्रा जारी रखने में श्रद्धालुओं को खराब मौसम से जूझना पड़ रहा था। यात्रियों ने डोमेल से अपनी अमरनाथ यात्रा की शुरुआत की थी, पूरे रास्ते पर पत्थरों की भरमार थी ,तो बरसात ने हालात और भी मुश्किल बना दिया था। सारी कठिनाइयों से जूझते हुए श्रद्धालु गहरी-गहरी खाइयां, पथरीले रास्ते, बरसात और कीचड़ के बावजूद अपने पठ पर आगे बढ़ते रहे। बाबा बर्फानी के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भक्ति के आगे सारे अवरोध बेकार होते रहे लेकिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यात्रा पर ब्रेक लगाने की घोषणा कर दी गई है और श्रद्धालुओं को यात्रा दोबारा शुरू होने का इंतजार है।
अमरनाथ यात्रा की चढ़ाई के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह सेना के जवान तैनात है। रास्ते में बीएसएफ का एक मेडिकल कैंप भी है, जहां मौसम की मार से परेशान तीर्थयात्रियों को हर संभव इलाज और दवाइयों की व्यवस्था की जा रही है। ज्ञातव्य है कि कश्मीर में कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं।भारी बारिश से झेलम आदि नदियों में काफी पानी भर गया है और कई इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई है। अमरनाथ यात्रियों को मौसम का इंतजार है कि कब मौसम बदले और वे आगे बढ़ बाबा के दरबार में शीश झुका सकें।

Visits: 59

Leave a Reply