सर्जिकल स्प्रिट पीकर तीन लोग मौत के आगोश में समाये

बेगूसराय (बिहार) , 25 जून 2018। नगर थाना क्षेत्र में पोखरिया मोहल्ले में सर्जिकल स्प्रिट पीने से तीन लोगों की मौत होने की खबर से जिले मेेंं हड़कम्प मच गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि मृतकों में सुनील कुमार, मनोज कुमार और सोनू कुमार शामिल हैं जो कि एक-दूसरे से करीब सौ मीटर की दूरी पर रह रहे थे और वे एक-दूसरे से परिचित थे।उन्होंने बताया कि तीनों मृतकों में से सुनील का शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम कराया है और विसरा को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।उल्लेखनीय है कि बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है और यहां शराब पीने, खरीद-बिक्री और उसके परिवहन पर प्रतिबंधित है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मनोज और सोनू के परिजनों का कहना है कि उनके शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है जिसके बारे में आसपास के श्मशान घाटों से पता लगाया जा रहा है। बताया कि मनोज के घर से स्वास्थ्य क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाली सर्जिकल स्प्रिट की करीब 13 खाली बोतलें बरामद हुईं हैं जिससे प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश मेें शराब बन्दी के कारण शराब नहीं मिलने पर इन तीनों ने इसी स्प्रिट को पी लिया होगा ,जिससे उनकी मौत होने की आशंका है।उन्होंने बताया कि सुनील के परिजनों का कहना है कि उसकी किडनी खराब थी और उसका इलाज चल रहा था। कल रात्रि अधिक तबीयत खराब होने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि मनोज और सोनू के परिजनों का कहना है कि इन दोनों की आज सुबह अचानक तबीयत खराब हुई जिसके बाद उन्होंने दम तोड दिया।

Visits: 35

Leave a Reply