एसटीएफ इंस्पेक्टर निलम्बित , बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले…

लखनऊ (उत्तर प्रदेश),12 जून 2018। वरिष्ठ पत्रकार के निवास में अपने मातहदों संग जबरन घुसकर गुण्डई व पावर का नंगा नाच करना यूपी एसटीएफ मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर रणजीत राय को महंगा पड़ गया। बताया गया कि यूपी एसटीएफ मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर रणजीत राय वरिष्ठ पत्रकार सुभाष राय के घर पर अपने हथियार बंद साथियों के साथ रविवार दोपहर जबरन जा धमका और वहां जमकर बदसलूकी करने के साथ ही मदद को पहुंचे अन्य वरिष्ठ पत्रकारों को भी धमकाया था। उसने कहा था – ‘मैं एसटीएफ से रणजीत राय हूं, अब तुम किसी पुलिस वाले को, किसी दारोगा को, एसपी को, जिसको चाहो बुला लो, देखता हूं तुम्हारी औकात क्या है? सोमवार को इस घटना की जानकारी मिलने पर पत्रकारोँ का रुख देख पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने आरोपी इंस्पेक्टर को निलम्बित कर दिया। पीडि़त सुभाष राय ने तहरीर दी है।बताया है कि वे अपनी पत्‍‌नी के साथ बीती एक जून को शहर से बाहर गए थे और जब आठ जून को रात दो बजे वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके घर के ठीक सामने किसी ने कई ट्रक मौरंग गिरवाया है। सुबह पता चला कि वहां मकान बनवा रहे राकेश तिवारी ने गिरवाई है तो उन्होंने राकेश तिवारी से कहा कि वे रास्ते से मोरंग हटवा दें जिससे उनकी कार निकल सके। राकेश मौरंग हटवाने को तैयार हो गया पर दो दिनों तक रास्ते से मौरंग नहीं हटवाई और फिर टोके जाने पर राकेश तिवारी भड़क उठा और कहा कि अब मौरंग तो नहीं हटेगी,जो करना हो कर लो। तब सुभाष राय ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर इसकी शिकायत की। इसपर राकेश तिवारी ने फोन कर रणजीत राय और उसके साथियों को बुला लिया। पुलिस आने से पूर्व ही रणजीत राय व उसके एक दर्जन हथियारबंद साथी वहां आ गये जिसे देख सुभाष राय ने अपना गेट बंद कर लिया परन्तु वे चहारदीवारी फांद कर भीतर पहुंच उनसे बदसलूकी करने लगे।इतना ही नहीं बल्कि उनके सहयोग को पहुंचे पत्रकारों को भी रणजीत राय ने धमकाया और अपनी मनमानी कर चलते बने थे।

Visits: 103

Leave a Reply