कामयाबी ! प्लास्टिक कचरे से बनेगा ईंधन

नई दिल्ली, 07 जून 2018 । आईआईटी मद्रास के वैज्ञानिकों ने सौर ऊर्जा से संचालित प्रणाली के माध्यम से रीसाइकिल न होने वाले प्लास्टिक को अब ईंधन में परिवर्तित कर दिया है। इस उत्पादित ईंधन को डीजल के स्थान पर जेनरेटरों, भट्टियों और इंजनों में प्रयोग किया जा सकता है। शोधकर्ताओं ने बताया कि इस तकनीक में एक मोबाइल इकाई सक्रिय है जो प्लास्टिक कचरे को एकत्र करती है फिर निश्चित विधियों द्वारा एक किग्रा प्लास्टिक कचरे से लगभग 700 एम एल ईंधन तेल बनाया जा सकता है। आईआईटी मद्रास की शोध छात्र राम्या सेल्वाराज ने बताया, ‘भारत में प्रतिदिन करीब 15 हजार टन प्लास्टिक कचरा उत्पादित होता है। हमने सोचा कि अगर प्लास्टिक उद्योग तक नहीं आ सकता तो उद्योग को प्लास्टिक तक पहुंचना चाहिए।’ शोधार्थियों की टीम ने अपने इस प्रोजेक्ट को संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शित किया। टीम की टेक्नीकल गाइड आईआईटी मद्रास की प्रोफेसर इंदुमति नाम्बी रहीं और उसका नेतृत्व दिव्या प्रिया ने किया ।

Views: 27

Leave a Reply