गतिशील गाजीपुर ! 27 मई की शाम मनोज सिन्हा के नाम

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) , 28 मई 2018। रविवार की शाम लंका मैदान में आयोजित ‘गतिशील गाजीपुर’ का वृहद समारोह जिले के सांंसद केन्द्रीय राज्य संचार मंंत्री स्वतंत्र प्रभार व रेेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के नाम रहा। भयंकर गर्मी व आईपीएल मैच के बावजूद जिले के विभिन्न क्षेत्रों सेे आये लगभग पन्द्रह हजार से उपर की भीड़ के चेहरे पर आत्मसंतुष्टि की झलक मिली जिसने साबित कर दिया कि निःसंदेह उन्होंने एक कर्तव्यनिष्ठ सांंसद का चुनाव किया था जिन्होंने जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यदि देखा जाय तो वास्तव में जिलाा गतिशील हो चुका है। स्वतंत्रता प्राप्ति से लेकर 4 वर्ष पूर्व तक गाजीपुर जनप्रति पिछड़ेपन का शिकार रहा परंतु पिछले 4 वर्षों से जिले के सांसद श्री मनोज सिन्हा ने विकास की जो गंगा जिले मेंं बहायी है,उससे निसंदेह जिलेेे के लोगों मेें विश्वास जगा है कि अब वह दिन दूर नहीं जब गाजीपुर का नाम भी प्रदेश की अग्रिम पंक्ति में में होगा। लोोगोंका कहना था कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि गाजीपुर प्रदेश के पिछड़े जिलों की सूची से बाहर निकल चुका है। मनोज सिन्हा के विकास कार्यों को विरोधी भी दबी जुबान से स्वीकार करते हैं। विगत लोकसभा चुनाव के बाद गाजीपुर की जो तस्वीर बदली है , उसका पूरा श्रेय मनोज सिन्हा को जाता है । गत चार वर्षों के मध्य गाजीपुर में कितना फर्क आ गया है। इस पर एडवोकेट आर एन प्रजापति ने कहा कि सिटी रेलवे स्टेशन पहले कैसा था और गाजीपुर से कितनी ट्रेनें आती जाती थीं और अब स्टेशन अत्याधुनिक हो गया है और हर क्षेत्र के लिए ट्रेनें मुहैया हो गई हैं। शहर में नाम मात्र के सार्वजनिक शौचालयों के स्थान पर अब आधुनिक शौचालय बन चुके हैं। जनता की सुविधाओं के मद्देनजर ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन से लेकर गाजीपुर घाट रेलवे स्टेशन तक गंगा नदी के ऊपर बृहद रेल पुल के निर्माण, किसानों की उपज के भंडारण हेेेतु अत्याधुनिक स्टोर से गाजीपुर घाट पर कार्गो का निर्माण, स्टेडियम, स्टडी सेेेेन्टर ,संचार माध्यमों के विकास कराने केे साथ साथ वेे पूूूरे जिले के विकास हेतु विभिन्न संस्थानों के सहयोग से जिले के विकास को गति देने में जी जान से लगे हैं। मनोज सिन्हा के कार्यों को जिले का कोई भी व्यक्ति नकार नहीं सकता ,वास्तव में मनोज सिन्हा जिले के विकास पुरुष है और सदा रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर लगे गाजीपुर में चार साल के विकास कार्यों के स्टाल भी श्री सिन्हा के कार्यों की गवाही दे रहे थे ।प्रदर्शनी के स्टाल रेल, सड़क, स्कूल, ई शिक्षण, बिजली, पानी, शौचालय, डाक, संचार विभाग के हुए कार्यों को प्रदर्शित कर रहे थे। समारोह मंच पर भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल ने भी मनोज सिन्हा के कार्यों की खुलकर तारीफ की। इसी बीच लंबी-चौड़ी स्क्रीनों पर चार साल के विकास कार्यों की डाक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई जिसे देख जनपद वासियों का सीना गर्व से फूल गया। विकास को गति देते हुए श्री सिन्हा ने सैकड़ों प्रस्तावित सड़कों, शौचालयों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करते हुए मंच से अपनी चार साल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड प्रदर्शित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा-मुझे मोदीजी ने मंत्री बनाया तभी मुझे लगा कि अब मेरे लिए गाजीपुर की तस्वीर बदलने का मौका आ गया है। गाजीपुर के लोगों ने अपने जिले केे विकास का जो सपना देखा है मैंं उसे पूरा करने में लगा हूं। जनता खुद अपने दिल पर हाथ रख सोचे कि 2014 से पहले का गाजीपुर कैसा था और अब गाजीपुर कहां पहुंच चुका है। अपने एक साल की भावी कार्य योजना पर कहा कि गाजीपुर को हवाई यात्रा की सुविधा मुहैया कराने के साथ यह एक साल शिक्षा के विकास के प्रति समर्पित रहेगा। इस अवसर पर विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियों के अधिकारियों नेे मंच से जिले के विकास हेतु अपने सहयोगका आश्वासन दिया तो वहीं श्री संत श्री सिन्हा के सार्थक प्रयासों की सराहना की। रात करीब आठ बजे मंच पर जाने-माने हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने मनोज सिन्हा के लिए एक पंक्ति सुनाई-जब हम बदलते हैं तो इतिहास बदल जाता है…। इसी तरह युवा कवि उपेंद्र पांडेय ने सुनाया-जब हम सिंहासन पे बैठे तो लोगों की त्यौरियां चढ़ गईं, किसी ने झुक कर नहीं देखा कि पांवों में छाले कितने हैं…। पूरे समारोह में तालियों की गड़गड़ाहट इस बात का सबूत रही कि आमजन श्री सिन्हा के विकास कार्यों के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है । और श्री सिन्हा जी को जननायक चुन उसने कोई भूल नहीं की है । कार्यक्रम मंच पर काशी क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों सहित एम एल सी केदारनाथ सिंह, विधायक सुनीता सिंह व डॉ.संगीता बलवंत, नगर पालिका चेयरमैन सरिता अग्रवाल, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, प्रभुनाथ चौहान, राजेश्वर सिंह, विजय शंकर राय, उदय प्रताप सिंह, परीक्षित सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा नेता गण मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता राजकिशोर जायसवाल तथा संचालन कृष्णबिहारी राय ने किया।

Visits: 80

Leave a Reply