ग्रामीण पत्रकारिता दिवस के रूप में मनी स्वर्गीय बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) ,27 मई 2018। ग्रामीण पत्रकारिता के जनक स्व.बालेश्वर लाल की 31वी पुण्यतिथि मिश्र बाजार स्थित कैंप कार्यालय पर ग्रामीण पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि नवीन गीतकार व समीक्षक डॉक्टर इंद्रीवर ने संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि सरकार को ग्रामीण पत्रकारों के भविष्य के बारे में नीति बनानी चाहिए क्योंकि वे तमाम समस्याओं का सामना करते हुए अपने सीमित साधनों में ही पत्रकारिता करते हैं । कहा कि शहरी व ग्रामीण पत्रकारिता में जमीन आसमान का अंतर है। जब तक ग्रामीण पत्रकार की सुरक्षा व संरक्षा का लाभ नहीं मिलेगा तब तक ग्रामीण पत्रकारिता का लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता।

इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती व बालेश्वर लाल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इससे पूर्व ललित मोहन बिंद ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की ।जिला महामंत्री डॉ एके राय ने अपने संबोधन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की शुरूआत से लेकर अब तक की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए स्वर्गीय बालेश्वर लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की । वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र नाथ शुक्ला ने स्वर्गीय बालेश्वर लाल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर एसोसिएशन को गति देने की आवश्यकता पर बल दिया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष मुन्नीलाल पांडेय ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में लेकर आगे बढ़ कर समाज हित व पत्रकारिता हित में कार्य करना है। गोष्ठी में राजेंद्र यादव, ओम प्रकाश पाण्डेय, राम अवतार यादव, विजय कुमार श्रीवास्तव, प्रहलाद जायसवाल आदि ने पत्रकार हितों पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीण पत्रकारिता को गति देने की बात कही। इस मौके पर गोष्टी में नीरज यादव , रामजन्म कुशवाहा , विनोद यादव ,उमेश सिंह, रविंद्र श्रीवास्तव , दरोगा पांडेय, अंजनी राय रितेश कुमार राय ,कैलाश नाथ शर्मा, आर एन राय, अंबिका यादव सहित काफी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित रहे। संचालन संगठन महामंत्री श्रीवर पांडेय ने किया।

Visits: 116

Leave a Reply