कर्नाटक घमासान ! येदियुरप्पा गुरुवार को सुबह 9.30 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

बैंगलुरु (कर्नाटक),16 मई 2018 । राज्यपाल वजुभाई वाला ने भाजपा विधायक दल के नेता बी.एस. येदियुरप्पा को आज देर शाम सरकार बनाने हेतु आमंत्रित किया है । राजभवन के सूत्रों के अनुसार भाजपा विधायक दल के नेता बी.एस. येदियुरप्पा कल गुरुवार सुबह 9.30 पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। ज्ञात हुआ है कि श्री येदियुरप्पा अभी अकेले ही शपथ लेंगे तथा विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद ही मंत्रिमंडल का गठन करेंगे। उल्लेखनीय है कि येदियुरप्पा इस बार तीसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। सर्वप्रथम उन्होंने जनता दल सेक्युलर के सहयोग से बनी सरकार की कमान संभाली थी और फिर 2008 में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद उन्होंने दुबारा मुख्यमंत्री की शपथ ली थे। इस वर्ष के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने येदियुरप्पा को बतौर मुख्यमंत्री उम्मीदवार पेश कर चुुुनाव लड़ा था। इस चुनाव में राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 104 सीटोंपर जीत प्राप्त कर सबसे बड़े दल के रुप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। राज्य विधानसभा में स्पष्ट बहुमत के लिए 113 विधायकों का समर्थन चाहिए। विधिक सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल ने येदियुरप्पा को सरकार बनाने का आमंत्रण देने का निर्णय संविधान विशेषज्ञों से चर्चा करने और इस संबंध में उच्चतम न्यायालय के कई फैसलों का अध्ययन करने के उपरांत किया है।

Visits: 28

Leave a Reply