स्वरोजगार हेतु ऋण मुहैया करायेगी सरकार, तीन वर्षों का ब्याज करेगी वापस

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) ,16 मई 2018। शिक्षित ग्रामीण युवाओं को स्वावलंबी बनाने व स्व रोजगार हेतु प्रेरित करने के लिए कैबिनेट की बैठक में शिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। पंडित दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना अन्तर्गत काम शुरू करने हेतु बैंक से ऋण लेने पर शुरु के तीन सालों तक ब्याज की राशि प्रदेश सरकार वापस करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ है। राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि युवाओं द्वारा बैंक से ऋण लेने पर सरकार 13 फीसदी तक का ब्याज का भार वहन करेगी। इसके लिए 45.52 करोड़ रूपये के बजट की व्यवस्था भी की गई है। कहा कि इस योजना को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से भी जोड़ा गया है। ग्रामीण युवा इसमें 25 लाख तक ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।इसके लिए योजना की प्रक्रिया सरल कर इसे आनलाइन किया गया है ताकि युवाओं को परेेशानी न हो।

Visits: 32

Leave a Reply