फ्लाईओवर हादसे में  चार अभियंता निलंबित, तकनीकी समिति को मिली जांच

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) 16 मई 2018। स्थानीय कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसे के बाद पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उप्र सेतु निगम के चार अभियंताओं को निलंबित करते हुए घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय तकनीकी समिति का गठन किया है। निलम्बित होने वालों में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एचसी तिवारी, प्राजेक्ट मैनेजर के आर सूदन, सहायक अभियंता राजेश सिंह और अवर अभियंता लालचंद शामिल हैं।

उप मुख्यमंत्री श्री मौर्या ने घायलों से मिल बेहतर उपचार का भरोसा दिलाया।उन्होंने अट्ठारह लोगों के मौत की पुष्टि की। उनके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी देर रात बनारस पहुंचे और अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना तथा घायलों को हर सुविधा निशुल्क उपलव्ध कराने हेतु अधिकारियों को सचेष्ट किया।उन्होंने कहा कि इस हादसे की सच्चाई जानने के लिए टीम का गठन किया गया है। टीम की रिपोर्ट के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।कहा कि हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझसे जानकारी ली। मैंने उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य को यहां भेज दिया था। अभी हमारी प्राथमिकता घायलों को शीघ्र बेहतर इलाज मुहैया कराना है।उन्होंने बताया कि मृतकों को पांच लाख, गंभीर घायलों के दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि निर्माणाधीन चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के दो बीम मंगलवार शाम सड़क पर गिर पड़े जिससे बीम के नीचे महानगर सेवा की बस सहित दर्जन भर वाहन दब कर दुर्घटना ग्रस्त हो गये । काफी मेहनत के बाद बीम के नीचे दबे वाहनोें को गैस कटर से काट कर सेना और एनडीआरएफ के जवानों ने 18 शव और 30 से अधिक घायलों को बाहर निकालकर चिकित्सालय पहुंचाया । मृतकों में जिले के चार लोग रहे जो एक ही वाहन में थे। बताया गया कि नन्दगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी निवासी रिटायर्ड शिक्षक खुशहाल राम अपने पुत्र शिवबचन राम तथा दुसरे कैंसर पीड़ित पुत्र संजय राम के साथ संजय की दवा लेने एक बोलेरो से वाराणसी गये थे। इन तीनों लोगों के साथ ही बोलेरो चालक मुड़वल निवासी विरेन्द्र की भी उसी दुर्घटना में मौत हो गयी। प्राप्त सूची ——

Visits: 9

Leave a Reply