अनिश्चितकालीन धरना ! भाकियू ने किसान पुत्रों के स्कूल प्रवेेश हेतु सौंपा ज्ञापन

नोएडा (उत्तर प्रदेश) , 12 मई 2018 । भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति द्वारा नोएडा के प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा की आड़ में चल रही लूट के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना आज छटे दिन भी जेबीएम ग्लोबल स्कूल सेक्टर 132 नोएडा पर जारी रहा।
धरने में पहुंचे नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी राजेश कुमार ने धरने के संबोधन में आश्वासन दिया कि किसानों एवं ग्रामीणों से संबंधित सभी मांगों को नोएडा के सभी स्कूलों में लागू करवाया जाएगा नहीं तो सभी स्कूलों के खिलाफ लीज डीड की शर्तों के अनुसार ठोस कार्रवाई की जाएगी। भारतीय किसान लोक शक्ति की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया कि जेबीएम ग्लोबल स्कूल एवं नोएडा द्वारा आवंटित सभी पब्लिक स्कूल के मालिकान किसानों के वारिसों को शिक्षा से वंचित कर रहे हैं ,इसलिए सभी पब्लिक स्कूल में प्रत्येक कक्षा में 10% सीट दाखिला एवं फीस द्वारा सेंट्रल स्कूल या राजकीय विद्यालय के बराबर रखी जाए।
2- ज्यादातर पब्लिक स्कूल शिक्षण के बाद स्कूल परिसर में व्यावसायिक कार्य जैसे जिम, स्विमिंग, बास्केटबॉल, क्रिकेट, शूटिंग, नृत्य कक्षा आदि भारत लोगों को मोटी फीस लेकर सिखाते हैं. कुछ स्कूल में बैंक एटीएम चल रहे हैं संसथागय भूखंडों में व्यवसायिक कार्य किन लोगों की सह पर चल रहा है ,इसकीफ जांच सार्वजनिक करे।
3- यदि बिंदु 2 की गतिविधियां , प्राधिकरण एवं प्रशासन के बायलॉज में ठीक हैं तो ऐसे प्रत्येक स्कूल में किसानों के वारिसों को भी उपरोक्त खेल सुविधाएं मुफ्त में मुहैया कराई जाए जिससे उनका भी शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके और वह भी क्षेत्र एवं देश में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।
4- पब्लिक स्कूलों में शिक्षा की जगह व्यवसाय को बढ़ाने के लिए नोएडा के पास निर्माण मानचित्र की अनदेखी कर खेल मैदान पर निर्माण कर अतिक्रमण में भिन्न-भिन्न तरीके से व्यवसाय सालाएं बना दी गई है, जिससे कई स्कूलों में आपातकालीन स्थिति में बच्चों को सुरक्षित निकालना कठिन है उपयुक्त सभी स्कूलों की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाए।
5- स्कूल परिसरों में किताब कॉपी ड्रेस आदि की दुकानें बंद हो।
6- किसानों के वारिसों स्कूल कर्मचारियों एवं ईडब्ल्यूएस कोटा सूचना बोर्ड पर अंकित हो जिससे आमजन भी इससे अवगत हो।
7- उत्तर प्रदेश शासन किस संशोधन 2017 – 18 अध्यादेश का पालन सभी स्कूलों में सुनिश्चित कर स्कूलों के बाहर बोर्ड पर अध्यादेश के नियम एवं शर्तें अंकित की जाएं एवं जो स्कूल शासन के अध्यादेश को नहीं मान रहा उसकी मान्यता रद्द कर उत्तर प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखाया जाए।
8- प्रथम दृष्टया जेबीएम ग्लोबल स्कूल के अलावा किसानों व अभिभावकों के फीस एवं दाखिले उत्पीड़न में मुख्यतः जेपी पब्लिक स्कूल सेक्टर 128, डीपीएस पब्लिक स्कूल सेक्टर 132 , स्टेप बाय स्टेप सेक्टर 132, जेनेसिस ग्लोबल स्कूल सेक्टर 132, लोटस वैली पब्लिक स्कूल 126, मयूर स्कूल सेक्टर 126 ,प्ले स्कूल सेक्टर 2, विश्व भारती पब्लिक स्कूल सेक्टर 28 ,खेतान पब्लिक स्कूल सेक्टर 40 ,कैंब्रिज स्कूल सेक्टर 27, रामाज्ञा पब्लिक स्कूल सेक्टर 50, श्री राम स्कूल सेक्टर 15533, ग्रीन वैली एकेडमी सेक्टर 48 ,जे एस एस स्कूल सेक्टर 39 ,ज्ञान श्री ऐसी कान्वेंट स्कूल सेक्टर 32 है ।यदि उक्त सभी विन्दुओं पर प्रशासन व प्राधिकरण द्वारा उचित कार्रवाई नहीं होती है तो भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति 15 मई से अनिश्चितकालीन धरना नोएडा प्राधिकरण पर चलाकर गौतम बुद्ध नगर के सभी किसानों के अधिकारों की लड़ाई लडने को बाध्य हो जाएगी । धरने में आज मुख्य रूप मास्टर श्योराज सिंह ,चौधरी राजमल ,बाली सिंह, राजेश उपाध्याय ,राजेंद्र चौहान,दीपक बच्चस,सचिन त्यागी ओम दत्त चौहान , प्रवीण शर्मा, ललित अवाना अमित त्यागी विकास चौधरी,आदि भारी संख्या में किसान व लोक शक्ति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।धरने की अध्यक्षता हरिशंकर व संचालन अमित बैसोया ने किया।

साभार राजेन्द्र चौहान – 9716838400

Visits: 14

Leave a Reply