साइबर क्राइम ! रोक हेेेतु बनेंगे थाने और टाप टेन अपराधियों के लगेंगे होर्डिंग

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) ,24 अप्रैल 2018 ।पुलिस विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक
(एडीजी) आनंद कुमार ने आज मंगलवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में पुलिस अथिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अपराधों की रोक थाम हेतु सख्त कारर्वाई करने के निर्देश दिया। मीडिया के साथ वार्ता में एडीजी आनंद कुमार ने खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करना हमारी प्राथमिकता है और इसमें किसी किस्म का समझौता मान्य नहीं है। उन्होने कहा कि महिलाओं विशेषकर नाबालिक बच्चियो के साथ हो रहे यौनाचार की रोकथाम हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी। बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियो के विरुद्ध सख्त कदम उठाया जाएगा। साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु हर जिले में साइबर पुलिस स्टेशन बनाया जाएगा और लोगों की जानकारी के लिए माफियाअों व टॉपटेन अपराधियों की अपराधिक पृष्ठभूमि तथा घोषित इनाम के साथ उनके पोस्टर-होर्डिग बनाकर जगह-जगह लगाये जायेंगे। आवश्यकता पड़ने पर ऐसे़े अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ का भी सहयोग लिया जायेगा।कार्यक्रम में एसपी सोमेन वर्मा, एएसपी सिटी, एएसपी ग्रामीण तथा सभी क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे।

Visits: 15

Leave a Reply