रोगी कल्याण समिति की बैठक में व्यवस्था सुधारने का निर्देश

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 18 अप्रैल 2018।जिले में चिकित्सालय की व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुदृढ होना चाहिए ताकि दूर दराज से आने वाले मरीजों को कोई परेशानी न हो। यदि किसी प्रकार की परेशानी हो तो उसे मेरे संज्ञान मे लाये ताकि उसका निदान किया जा सके।उक्त वक्तव्य केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज जिला चिकित्सालय, गोराबाजार के सभाकक्ष में आयोजित रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय (गवर्निंग बाडी) की बैठक में व्यक्त किया।रोगी कल्याण समिति की इस बैठक में आक्सीजन सिलिण्डर रिफलिंग, एक्सरे फिल्म, अल्ट्रासाउन्ड रोल, जेली,दो अदद स्ट्रेचर आन ट्राली,4 अदद विजिटर चेयर, पंजीकरण पर्ची, इसीजी रोल एवं कई अन्य मदों के प्रस्तुत प्रस्ताव को समिति द्वारा अनुमोदित किया गया।जिलाधिकारी के.बाला जी ने मंत्रीजी से एण्टी रैविज इन्जेक्शन की कम उपलव्धता पर ध्यान आकृष्ट कराया जिसे उन्होंने संज्ञान में लिया।बैठक मे मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्या, मुख्य विकास अधिकारी, सदर विधायक संगीता बलवन्त, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, एडीपीआरओ, डा. बावन दास गुप्ता सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
..

Visits: 12

Leave a Reply