डेयरी प्लांट !अमूल लगाएगा 250 करोड़ का प्लांट

मेरठ (उत्तर प्रदेश) , 10 अप्रैल 2018। दुग्ध व्यवसाय के अग्रणी ब्रांड अमूल ने मेरठ में लगभग ढाई सौ करोड़ का निवेश करने का फैसला किया है। इसके लिए अमूल कम्पनी सिंभावली के पास 35 एकड़ क्षेत्रफल में नया प्लांट लगाएगी। इससे दुग्ध व्यवसाय से जूड़े किसानों को भी लाभ मिलेगा।उल्लेखनीय है कि गत 21-22 फरवरी को लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में देश के तमाम औद्योगिक घरानों ने एमओयू किया था। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एवं नोएडा विकास प्राधिकरण के पास कनेक्टीविटी एवं जमीन की उपलब्धता के बावजूद कई कंपनियों ने मेरठ का रुख किया है। यूपीएसआइडीसी ने गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड की अमूल कंपनी को मेरठ में तीन साइटों पर कुल 350 एकड़ जमीन की उपलब्धता का विकल्प दिया है। जिसमें कम्पनी ने सिंभावली में दिलचस्पी ली है। इस क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन का अनुपात भी अच्छा है। ज्ञातव्य है कि अमूल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सहकारी दुग्ध संघ ने मेरठ में पराग का प्लांट लगाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पराग के अधिकारियों को तलब कर दूध उत्पादन में गिरावट पर रिपोर्ट तलब की थी।अब अमूल ने उत्तर प्रदेश में सैफई, बनारस, गोरखपुर व अन्य शहरों को मिलाकर 600 करोड़ के निवेश का मन बनाया है जिसमें से ढाई सौ करोड़ का प्लांट मेरठ में होेगा। उत्तर प्रदेश में अमूल फिलहाल सात शहरों के लिए 1500 गांवों से तीन लाख लीटर दूध रोजाना जुटा रही है। उधर, बागपत रोड स्थित विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एस्टेट में पांच करोड़ की लागत से एक दुग्ध उत्पाद प्लांट लगेगा।

Views: 22

Leave a Reply