गुड फ्राइडे ! ईसाई समुदाय का शोक समारोह

लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 30 मार्च 2018।ईसाई धर्मानुसार ईसा मसीह को गुड फ्राइ डे के दिन ही शूली पर लटकाया गया था। उनपर आरोप था कि वह पाखंडी हैं और खुद को ईश्वर का पुत्र बता रहे हैं। ईसाइयों के अनुसार ईसा मसीह को यीशु के नाम से भी जाना जाता है। उनकी याद में ही इस दिन को शोक समारोह के रुप में मनाया जाता है और लोगों में प्रेम और विश्वास पैदा करने वाले प्रभु यीशु को याद कर उनके उपदेशों पर चर्चा की जाती है। गुड फ्राइडे के दिन श्रद्धालुजनों को प्रेम, सत्य और विश्वास के रास्ते पर चलने की सीख दी जातीे है। गुड फ्राइडे का महत्व है, गॉड यीशु के इस बलिदान को ध्यान मे रखा जाता है . और उनकी याद मे काले कपडे पहन कर चर्च जाते है। इस दिन कैंडल नही जलाई जाती है । सभी अपने-अपने ढंग से गॉड को याद करते है । इसे यादगार बनाने के लिए कोई बीजारोपण करता है तो कोई प्रार्थना करता है , कोई गॉड की पुस्तक पढता है अर्थात हर व ईसाई कुछ न कुछ करके इस दिन को इश्वर को समर्पित करता है।

Visits: 16

Leave a Reply