राजनीतिक गठबंधन ! और मजबूत होगा सपा- बसपा गठबंधन

लखनऊ ! (उत्तर प्रदेश),24 मार्च 2018। बसपा अध्यक्ष मायावती ने एलान किया है कि राज्यसभा के चुनाव में बसपा उम्मीदवार की हार के बावजूद उनका गठबंधन सपा से और मजबूत होगा। बसपा अध्यक्ष मायावती ने राज्यसभा चुनाव परिणामों के बाद बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में हार से तिलमिलायी भाजपा ने तोड़ फोड़ की राजनीति अपनायी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हार का बदला लेने के लिए हर चाल चली । उन्होंने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने में सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। भाजपा ने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए डरा धमकाकर क्रास वोटिंग कराई। उन्होंने कहा कि दो जून 1995 को स्टेट गेस्ट हाउस में उनकी जान लेने की जो कोशिश की गयी और उस समय लखनऊ के पुलिस अधीक्षक ने खड़े होकर वह काण्ड कराया था। भाजपा सरकार ने उसी अधिकारी को राज्य के पुलिस का मुखिया बना दिया है। एक सवाल के जवाब में सुश्री मायावती ने कहा कि स्टेट गेस्ट हाउस काण्ड के समय अखिलेश यादव काफी छोटे थे। उस काण्ड से उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि बसपा और सपा की दोस्ती टूट जाये पर अब यह और मजबूत होगी। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि राज्यसभा चुनाव की ऐसी रणनीत बनाई गई थी कि भाजपा का नौवां उम्मीदवार न जीत सके। सपा, बसपा उम्मीदवार को नौ या 10 वोट देगी। इसके बदले विधानपरिषद के चुनाव में बसपा, सपा की मदद करेगी। इसके साथ ही फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव में सपा का सहयोग दिया गया। इसका परिणाम इतना धमाकेदार निकला कि इसकी गूँज पूरे देश में सुनाई दी।

Views: 19

Leave a Reply