एफडीडीआई सेन्टर पर पुस्तक वितरण समारोह सम्पन्न

निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित

गाजीपुर। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नगर के प्रकाश नगर स्थित एफडीडीआई प्रशिक्षण केंद्र पर सोमवार को 80 प्रशिक्षणरत छात्र व छात्राओं निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। पुस्तक वितरण के उपरांत केंद्र के सह संयोजक प्रकाश गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा यह प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाता है और प्रशिक्षणार्थियों को नाश्ता ड्रेस तथा पुस्तक साथ ही साथ छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत प्लेसमेंट के लिए कंपनियों से टाइ अप किया गया है जो प्रशिक्षण केंद्र पर उपस्थित होकर अपने ढंग से प्रशिक्षार्थियों का चयन करेंगे।अध्यक्षता करते हुए डॉ ए के राय ने प्रशिक्षणार्थियों से पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण पूर्ण करने तथा इसका लाभ लेकर नौकरी या फिर रोजगार प्रारंभ कर स्वावलंबी बनने की सलाह दी ।कार्यक्रम में चंदन प्रसाद, संतोष कुमार गुप्ता, आनंद कुमार सिंह, जयप्रकाश भारती सहित प्रशिक्षणार्थी गण उपस्थित रहे।

Visits: 36

Leave a Reply