वेलफेयर उत्सव में सम्मानित हुए प्रतिभागी बच्चे

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),5 फरवरी 2018। वेलफेयर क्लब का 22 वाॅ वेलफेयर उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में ससमारोह किया गया।समारोह के मुख्म अतिथि अपर मंडलायुक्त प्रशासन वाराणसी ओमप्रकाश चौबे ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।समारोह में बच्चों के नृत्य व गायन की मनमोहक प्रस्तुति नेे सबका मन मोह लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में अब तक सम्पन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय,तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित बच्चों को शील्ड व प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर मंडलायुक्त ने अपने सम्बोधन में वेलफेयर क्लब के इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि बच्चोंंके जीवन में प्रतियोगिताओं का महत्वपूर्ण स्थान होता है।इनकेआयोजन से छात्र-छात्राओं की बौद्धिक व मानसिक क्षमता का विकास होता है। उन्होंने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामना व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दूबे ने बच्चो को पुरस्कृत करते हुए कहा कि बच्चों को पुरस्कार प्रदान करते हुए मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ ।उन्होंने आगे कहा कि भविष्य यदि मेरे किसी भी सेवा की आवश्यकता संस्था को होगी तो मै सहर्ष तैयार रहूँगा और क्लब के सभी पदाधिकारियों को इस सराहनीय कार्य के लिए उनको धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। कार्यक्रम में उत्कृष्ट नारी सम्मान समाजसेवी मीरा राय को प्रदान किया गया। साथ ही सेंट जांस स्कूल, सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल, गौरीशंकर पब्लिक स्कूल, रेनबो माडर्न स्कूल नंदगंज, सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज, एसबीडीएस इंटर कालेज महेशपुर, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल दिलदारनगर, समता पब्लिक स्कूल कालूपुर, डी ड्रीम्स डांस अकेडमी, गणेशा डांस अकेडमी तथा लुदर्स कान्वेंट बालिका इंटर कालेज को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उत्कृष्ट सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण लकी ड्रा कूपन रहा, जो समाजसेवी डा० मुकेश सिंह तथा अहमर जमाल द्वाराा प्रायोजित किया गया था। लकी ड्रा में प्रेस, घडी, पंखा, टार्च, केसरोल तथा एक स्मार्टफोन का वितरण किया गया। जिसमे उपस्थित जन समुदाय ने बढ़ चढ कर भागीदारी की। अतिथियों का स्वागत क्लब परिवार के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिपाठी, जनपद गवर्नर पवन कुमार पाण्डेय, जनपद गवर्नर सोनभद्र डा० बद्री प्रसाद विचित्र, क्लब महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शशिबाला यादव द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।समारोह में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अम्बिका दूबे, समाजसेवी ब्रजभूषण दूबे, प्रवीण तिवारी, उमेश श्रीवास्तव, रोहित अग्रवाल सहित आयुब खान, धर्मेन्द्र कुमार, अविनाश आनंद, जनार्दन, राहुल मिश्रा, वीणा सिंह, अवनीश सिंह, अजय यादव, रामकुमार विश्वकर्मा, नौशाद अहमद, रामनाथ कुशवाहा उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता चन्द्रिका प्रसाद एवं सचिव सिद्धार्थ मालवीय व आभार ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष डा० शरद कुमार वर्मा ने किया।

Visits: 64

Leave a Reply