अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

इनोवा व अवैध शराब संग पांच गिरफ्तार

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),2 फरवरी 2018। अपराधियों की टोह में लगी क्राइम ब्रांच तथा नंदगंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब व्यवसाय से जुड़ें पांच अपराधियों सहित एक इनोवा तथा अवैध शराब निर्माण सामग्री बरामद करने में सफल रही है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि क्राइम ब्रांच
प्रभारी विपिन सिंह तथा नंदगंज थाना प्रभारी रविन्द्र श्रीवास्तव व एस आई राजेश त्रपाठी अपराधियों की धर पकड़ हेतु सोच विचार कर रहे थे कि मुखबिर ने सूचना दी कि एक इनोवा गाड़ी अवैध शराब लेकर गाजीपुर की ओर जा रही है।इस सूचना पर पुलिस टीम सहेड़ी रेलवे क्रासिंग के पास आ धमकी। कुुछ देर बाद आ रही इनोवा को रोककर तलाशी ली। तलाशी में गाड़ी के पिछले हिस्से में 30 पेटी देशी शराब रखी पाई गई । पुलिस ने इनोवा तथा उसमें मौजूद दोनों व्यक्तियों को तत्काल अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़े गए युुवकों की पहचान नंदगंज थाना क्षेत्र के धीरज यादव पुत्र शिव पूजन निवासी कुुसुुम्हीं खुर्द तथा अंगद कुशवाहा पुत्र रमेश कुशवाहा निवासी डिलियां के रूप में हुई ।पुलिस ने जब शराब के बाबत कड़ाई से पूछताछ कि तो उन्होंने बताया कि यह शराब डिलियां गांव के अरविन्द यादव पुत्र रामनरेश यादव के घर पर बनाई जाती है। हम लोग इसे बेचने के लिए बिहार ले जा रहे थे।क्षेत्र में अवैध शराब की फैक्ट्री की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने अरविंद यादव के घर पर छापा मारा। कमरे में ओपी केमिकल से भरे ड्रम तथा लार्ड डिस्टिलरी का फर्जी रैपर लगी शीशियां बरामद हुई। पुलिस ने वहां मौजूद तीन लोगों के साथ 2790 नकली देसी शराब की शीशी, डेढ़ सौ लीटर ओपी केमिकल तथा शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामग्री को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़े गए अरविंद यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी डिलियां, धनंजय यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी रसूलपुर दोनों थाना नंदगंज तथा पिंटू यादव पुुत्र बद्रीनाथ निवासी महमूदपुर हथिनी थाना सैदपुर रहे। पुलिस ने गिरफ्तार पांचो अभियुक्तों को चालान कर जेल भेज दिया।

Visits: 63

Leave a Reply