अपराधियों की नाक में नकेल कसने में अब तक असफल है योगी प्रशासन "मीडिया कवर "

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),24जनवरी 2018। प्रदेश में भाजपा सरकार के सत्ता में आनेे से लोगों में आस जगी थी कि अब प्रदेश में कानून का राज होगा,जनता भय मुक्त होगी और प्रदेश से अपराधियों का सफाया होगा परन्तु आज बढ़ते अपराधों को देखते हुए कहा जा रहा है कि इस सरकार मे भी अपराधी बेलगाम है और उन पर सरकार का कोई बस नहीं चल पा रहा है।तभी तो मुख्यमंत्री योगी जी ने पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास ली और लखनऊ जैसे शहरों मे बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।कहा जा रहा है कि पूर्ववर्ती अपनी सरकार में जेल में रहकर भी अपराधियों ने अपनी सत्ता कायम रखी और वहीं से अपनी अपराधिक गतिविधियों का संचालन किया।आज एक बार फिर वैसी ही परिस्थितियों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। कल मंगलवार को आजमगढ जेल में निरूद्ध कुख्‍यात अपराधी संजय यादव ने जिले के जखनियां विधानसभा से सत्ताधारी पार्टी (भासपा) के विधायक त्रिवेणी राम को जेल से ही मोबाइल काल कर अपशब्दों के साथ रंगदारी की मांग की और न देने पर जान से मारने की धमकी देकर शासन प्रशासन को खुली चुनौती दे डाली।इस प्रकरण पर जनता को कानून का पाठ पढ़ाने वाले भाजपा नेताओ की बोलती बंद है। स्थिति को समझकर कयास लगाया जा सकता है कि जेल में बन्द अपराधी जब एक विधायक को जान से मारने की धमकी दे सकता है तो फिर आम जनता भाजपा राज में कितनी महफूज है। विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि कानून व्‍यवस्‍था का दम भरने वाली योगी सरकार में अपराध चरम पर है। अपराधियों द्वारा खुलेआम व्‍यापारी व विधायकों को रंगदारी के लिए धमकाया जा रहा है। इस प्रकरण पर गाजीपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा का कहना है कि विधायक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। ज्ञातव्‍य है कि पूर्व में भी कुख्‍यात अपराधी संजय यादव ने जेल से ही एमएलसी विशाल सिंह चंचल से अपशब्दों के साथ रंगदारी मांगते हुए धमकी दिया था। यदि समय रहते भाजपा अपराधियों की नाक में नकेल कसने में कामयाब नहीं होगी तो पूर्ववर्ती सरकारों की ही तरह जनता का विश्वास भाजपा से भी उठ जायेगा जो कभी हितकारी नहीं हो सकता।

Visits: 156

Leave a Reply