चार ट्रैक्टर संग अन्तर्प्रान्तीय चोर पुलिस हिरासत में

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),17जनवरी 2018। सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की देर शाम अन्तर्प्रान्तीय ट्रैक्टर चोर को मय ट्रैक्टर पकडऩे मे  सफलता पायी है।सदर कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम व सुरागरसी हेतु प्रभारी निरीक्षक आलम पट्टी के पास अपनी टीम के साथ मौजूद थे।उसी दौरान मुखबीर ने सूचना दी कि एक अंतर प्रांतीय ट्रैक्टर चोर बिहार से चोरी का ट्रैक्टर लेकर गाजीपुर घाट की तरफ आ रहा है। मुखबीर से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने पिथापुर  तिराहे पर अपना जाल फैला कर उधर से आने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।कुछ देर बाद उधर से एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया। पास आने पर पुलिस ने टार्च की रोशनी से ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया।। टार्च की रोशनी में ट्रैक्टर चालक का चेहरा देख मुखबिर ने तसदीक कर दी।  इस दौरान पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ भागने  का प्रयास किया पर सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे घेर कर पकड़ लिया। उसकी पहचान सतीश कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्व  श्री कान्त निवासी भितियारा थाना इटारी जिला बक्सर, हाल पता मेन रोड बक्सुपुर, पप्पू यादव का मकान,थाना कोतवाली सदर के रुप में की गयी।पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ मेंं बताया कि मैं और अनिल उर्फ टेल्हू अग्रहरि बिहार से चोरी का ट्रैक्टर लाकर उसका फर्जी रजिस्ट्रेशन बनवाकर सही ट्रैक्टर के रूप में किसानों को या फिर बाहरी व्यक्तियों को बेंंच देते है।सभी ट्रैक्टरों में रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी बनाकर उसी नंबर पर कागजात  तैयार कर देता हूं ।जो ट्रैक्टर नहीं बिक पाते हैं उसको अनिल उर्फ कल्लू अग्रहरि की कबाड़ की दुकान में काटकर कबाड़ के रूप में बेंच दिया जाता है। कड़ाई से पूछताछ पर उसने बताया कि अभी तीन ट्रेक्टर ट्रेक्टर अनिल की कबाड़ की दुकान के पीछे छुपा कर रखे गए हैं।उसकी निशानदेही पर जब पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस देखकरअनिल उर्फ कल्लू अग्रहरि अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला।पुलिस ने वहां छिपाकर रखे तीन ट्रैक्टर बरामद कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त के पास सेे एक ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड का फर्जी रजिस्ट्रेशन भी बरामद किया गया।
फरार अभियुक्त अनिल उर्फ टेल्हू अग्रहरी पुत्र स्व.खुद्दी शाह निवासी नवाबगंज थाना कोतवाली गाजीपुर को गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत है।चार  बरामद  ट्रैक्टर में न्यू हॉलैंड इंजन नंबर सी 13642,आयसर 333 इंजन सी 29916, एस्कॉर्ट 335 इंजन नंबर 3356567, महिन्द्रा 265 नंबर एच ए डी  9227 कीमत लगभग 2000000 रुपए कोतवाली में लाये गये। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर राजीव कुमार सिंह, उप-निरीक्षक विनय सिंह, राम सकल यादव, दिव्य प्रकाश सिंह तथा आरक्षी सदानंद यादव, चंदनमणि त्रिपाठी, बलवीर सिंह, राम प्रसाद गुप्ता तथा अमरजीत यादव शामिल रहे। पुलिस की इस कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक ने इनाम देने की घोषणा की हैै।

Visits: 100

Leave a Reply