वेहतर सेवा देने के लिए तत्पर है उ.प्र.परिवहन निगम 

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),17जनवरी 2018। प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद से परिवहन विभाग के कार्यों में तेजी आई है और भ्रष्टाचार कम हुआ है। जिससे यात्रियों का विश्वास रोडवेज की बस पर बढ़ा है।यह यात्रियों के विश्वास का ही नतीजा है कि रोडवेज अब लाभ की स्थिति में आ गया है ।हम रोडवेज की बेहतर सेवा जनता को देने के लिए प्रयासरत हैं। प्रदेश के 18 परिवहन निगम के डिपो पर शॉपिंग मॉल और भव्य रेस्टोरेंट बनाने हेतु चिन्हित किया गया है। परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वुधवार को मीडिया को यह जानकारी दी। कहा कि परिवहन विभाग जो पिछले कई सालों से घाटे में चल रहा था वह गत दिसंबर तक लगभग 8 करोड़ के फायदे में है । अगर परिवहन विभाग के विकास की रफ्तार यही रही तो आने वाले समय में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एक आदर्श के रूप में पूरे देश में स्थापित हो जाएगा । मीडिया से बात करते हुए परिवहन मंत्री ने बताया कि  उन्होंने रोडवेज के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि रोडवेज की बस और डिपो में जो भी कार्य चल रहे हो उन्हें मार्च तक पूर्ण कर लें ताकि आगे की योजना बनायी जा सके। 

Visits: 57

Leave a Reply