महिला एवं बाल विकास समिति ने योजनाओं की देखी हकीकत

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),16जनवरी 2018।विधानमंडल दल की महिला एवं बाल विकास समिति की 6 सदस्यीय टीम ने समिति की अध्यक्ष और गाजीपुर सदर विधायक डा०संगीता बलवंत के नेतृत्व मे शासन के द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की वास्तविक स्थिति जानने के लिए गाजीपुर के विभिन्न क्षेत्रो का निरीक्षण किया। इसी क्रम में यह समिति सादात ब्लाक के सरदरपुर गांव पंहुची।जहां की महिला शारदा देवी ने अपने जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत शासन से किया था। समिति ने सम्बन्धित लेखपाल व कानूनगों को समस्त आवश्यक कागजातों के साथ उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद समिति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर में चिकित्सालय के अवलोकन के साथ ही साथ अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। इसके उपरांत समिति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नन्दगंज का निरीक्षण करते हुए गाजीपुर महिला जिला चिकित्सालय जा पहुंची । वहां की दुर्व्यवस्था देख समिति के लोग हतप्रभ रह गये। इस जांच दल ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.विनिता जायसवाल को इस बावत कड़ी हिदायत देते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रतिनिधि मंण्डल मे मिर्जापुर की विधायक सुचिस्मिता मौर्या, जौनपुर की विधायक सुषमा पटेल, मडियाहू विधायक डा०लीना तिवारी, इटावा विधायक सरिता भदौरिया के साथ साथ संयुक्त सचिव सुरेंद्र प्रताप भी मौजूद रहे।
 

Visits: 83

Leave a Reply