आपातकालीन जीवन रक्षक प्रक्रिया पर सम्पन्न हुई कार्यशाला
गाजीपुर। राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को नवागत बी.एच.एम.एस. प्रथम वर्ष (2025-26) के शिक्षार्थियों हेतु फाउंडेशन/ ओरिएंटेशन प्रोग्राम के अन्तर्गत बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएसएल) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
प्राचार्य प्रो. डॉ राजेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न कार्यक्रम में प्रो. डॉ. नितिन त्यागी और डॉ. संज्ञा पटेल ने बेसिक लाइफ सपोर्ट की मूल जानकारी देते हुए सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) के महत्व की चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह आपातकालीन जीवन रक्षक प्रक्रिया है। इसे हम उस स्थिति में उपयोग करते हैं जब जो तब की जाती है जब किसी व्यक्ति की सांस या दिल की धड़कन रुक जाती है। सीपीआर में छाती पर दबाव डालना और बचाव श्वास (मुंह से मुंह श्वास) देना शामिल है। इखखसका उद्देश्य महत्वपूर्ण अंगों तक रक्त और ऑक्सीजन के प्रवाह को बनाए रखना है। उन्होंने इस क्रिया को करने की विधि पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन, वीडियो एवं क्यू कार्ड्स द्वारा प्रदर्शित करते हुए सफलतापूर्वक संपन्न किया। छात्र छात्राओं ने जिज्ञासा दिखाते हुए इस अत्यन्त महत्वपूर्ण विषय को गंभीरता से ग्रहण किया और इसकी बारीकियों को भी समझा।
Views: 8







