अवैध गांजे संग अभियुक्त गिरफ्तार
गाज़ीपुर। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बहरियाबाद थाना पुलिस टीम ने 1.4 किलोग्राम अवैध गाँजा के साथ एक अभियुक्त को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस टीम को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दरम्यान क्षेत्र के मिर्जापुर प्यारेपुर मार्ग पर नहर पुलिया पर मिली। पुलिस उपनिरीक्षक अशोक कुमार शुक्ल मय हमराह ने अभियुक्त सदन राम पुत्र स्व. विश्राम निवासी मिर्जापुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर के कब्जे से 1.4 किलोग्राम अवैध गाँजा बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया। थाने पर अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
Views: 15
Advertisements