पुलिस मुठभेड़ तगड़ा, एक आरोपी बना लंगड़ा

रंगदारी मांगना पड़ा भारी, दो आरोपियों को मिली जेल की सवारी 


गाज़ीपुर। कासिमाबाद कोतवाली पुलिस टीम ने दौराने मुठभेड़ एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर व दो खोखा कारतूस .315 बोर बरामद कर लिया।

       बताया गया कि गत 28 सितम्बर को  प्रदीप यादव पुत्र राम नगीना यादव ग्राम शाहबाजपुर पोस्ट कासिमाबाद थाना कासिमाबाद जिला गाजीपुर ने अभियोग पंजीकृत कराया। उन्होंने कहा कि मेरी एक जेसीबी चलती है, जिसे देखकर दिव्यांशु उर्फ जिलाजीत पुत्र इंद्रासन यादव मुझे धमकी देकर मुझसे 28 हजार रुपये रंगदारी ले लिये थे। इसके बाद मोबाइल से पैसे की रंगदारी लेने के लिए बार-बार फोन से धमकी आ रही थी जिसे मैंने अनसुना कर दिया। मैं दिनांक 27.9.2025 को महड़ौर से अपने घर आ रहा था। समय संध्या 7:30 बजे मैं परजीपाह पहुंचा तो रास्ते में सड़क पर दिव्यांशु उर्फ जिलाजीत पुत्र इंद्रासन यादव निवासी राजापुर कला थाना कासिमाबाद, बादल यादव  पुत्र रामाशीष यादव ग्राम साद्दोपुर थाना करीमुद्दीनपुर, सोनू यादव उर्फ परमवीर पुत्र मोतीलाल यादव ग्राम मरदानपुर थाना कासिमाबाद, अजीत गोड पुत्र अज्ञात ग्राम नहुला थाना बरेसर ,रुदिल यादव पुत्र अज्ञात ग्राम अन्यायीपुर थाना बरेसर, निखिल यादव पुत्र अज्ञात ग्राम अन्यायीपुर थाना बरेसर मिले। इन लोगों ने मुझे रोक लिया। मेरी कनपटी पर पिस्टल सटाकर बोले कि कल एक लाख रूपया लाकर दे देना नहीं तो तुम्हें गोली मार देंगे। उसी समय सड़क पर मौके पर राहगीरों को आता देख कर वह लोग जान से मारने की की धमकी देते हुए चले गये। मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अपराधियों की खोज में लग गयी और थाने पर पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित दो अभियुक्तों दिव्यांशु उर्फ जिलाजीत पुत्र इंद्रासन यादव निवासी राजापुर कला थाना कासिमाबाद जिला गाजीपुर  तथा बादल यादव पुत्र रामाशीष यादव ग्राम साद्दोपुर थाना करीमुद्दीनपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त बादल यादव द्वारा असलहा बरामद कराने की बात कही गयी। इस पर प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद मय हमराह द्वारा, अभियुक्त के बताए गए स्थान कासिमाबाद मऊ रोड पर पुर्वांचल के निकट टोडार जाने वाले तिराहे पर पहुँचे तो अभियुक्त बादल द्वारा चिल्लाकर गाड़ी रोकने के लिए बताया। जैसे ही गाड़ी धीमी हुई तभी पीछे शीट पर बैठे अभियुक्त बादल द्वारा हमराह को धक्का देकर गाड़ी से उतरकर कर ग्राम टोडार की तरफ भागा। तत्काल पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया गया तो अभियुक्त गिब-वे बोर्ड के पास घास व सरपत में छिपाकर रखे तमंचे को निकाल कर व कारतूस निकालकर पुलिस पर फायर करने लगा। जबावी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमामश के पैर में जा लगी। पुलिस ने तत्काल घायलावस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल अभियुक्त को तत्काल इलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में सी.एच.सी. कासिमाबाद भेजा गया। पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। दोनों आरोपियों पर कई अपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी थाना कोतवाली कासिमाबाद मय टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 124

Advertisements

Leave a Reply