मरहूम मुख़्तार अंसारी गैंग के सहयोगी की 24 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क
गाजीपुर। माफिया सरगना मरहूम मुख्तार अंसारी के सहयोगी पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने आईएस-191 गैंग के पूर्व सरगना मरहूम मुख़्तार अंसारी के करीबी रेयाज़ अहमद अंसारी की करीब 24 करोड़ रुपये मूल्य की बेनामी सम्पत्ति को कुर्क कर लिया है।
यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई। कुर्क की गई ज़मीनें गाजीपुर और मऊ जिले में यासमीन जमाल (पत्नी परवेज जमाल) व उसके पिता ऐनुलहक के नाम से खरीदी गई थीं। रेयाज़ अहमद अंसारी पर हत्या के प्रयास, जालसाज़ी, धोखाधड़ी, गैंगेस्टर एक्ट और एससी एसटी एक्ट समेत एक दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वहीं उसका सहयोगी फरार अपराधी परवेज जमाल भी कई मामलों में वांछित है।
। कुर्की में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद, तहसीलदार कासिमाबाद तथा कोतवाल कासिमाबाद मय पुलिस बल मौजूद रहे।
Views: 65