स्वच्छता अभियान में विशिष्ट जनों ने निभाई भागीदारी
गाज़ीपुर। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में सुविख्यात समाजसेवी व आध्यात्मिक धर्मगुरु पूज्य श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा व पूज्य श्री विभुजी महाराज जी के मार्गदर्शन में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समस्त भारत वर्ष की स्वच्छता हेतु मानव उत्थान सेवा पखवाड़ा *स्वच्छ भारत अभियान संचालित है।
महात्मा जी ने बताया कि हमारे पूज्य महाराज श्री सतपालजी का कहना है कि भारत तभी विकसित होकर विश्व गुरु बनेगा, जब हर भारतवासी वचन कर्म को स्वच्छ करते हुए भारत माता को स्वच्छ बनायें। उन्होंने कहा कि कल और वृहत स्वच्छता अभियान 7:30 बजे से चलाया जाएगा जिसमें केन्द्र से राष्ट्रीय संगठन सचिव महात्मा-श्री सत्यबोधानंद जी एवं मानव सेवा दल के निदेशक ओमप्रकाश यादव जी भाग लेगें तथा इसका शुभारम माननीय जिला जज गाजीपुर धर्मेन्द्र कमार पाण्डेय जी करेंगे। नव क्षइसी क्रम में श्री हंस योग आश्रम गाजीपुर के तत्वावधान में प्रभारी महात्मा श्री सुखियानंद जी, महात्मा साहवी दयावती बाई जी, आरतीबाई जी, एडवोकेट गोपाल श्रीवास्तव, एड. कृपाशंकर राय, किशोर यादव, उमेश सिंह सहित दर्जनों प्रेमी भक्तगण स्वच्छता सेवा का कार्य किये। अभियान का शुभारंभ विनोद अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका गाजीपुर, जय प्रकाश जी जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, सुबास जी, राम कुमार जी, सीताराम, चन्द्रकुमार विवारी, उमरावेती, फूलमती देवी द्वारा किया गया। संचालन डा० सन्तोष यादप ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सादात ने किया।
Views: 5