ट्रैक्टर से बाईक की भिड़ंत मे दो सगे भाईयों सहित तीन युवकों की मौत 

गाजीपुर। बुधवार की‌ रात को ईट लदे खडे ट्रैक्टर में तेज रफ्तार बाइक के टकराने से बाइक सवार दो युवकों की घटना के कुछ समय बाद ही मौत हो गई जबकि तीसरे युवक ने इलाज के दौरान दूसरे दिन वाराणसी में दम तोड दिया। मृत युवकों में दो सगे भाई रहे। इस हादसे में परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के करुणा क्रन्दन से पूरे गांव शोकमग्न है। यह हादसा नगसर थाना क्षेत्र के दिलदारनगर मार्ग पर सरहुला और गगरन के बीच सड़क पर हुआ।


       बताया गया कि सुहवल थाना के भगीरथपुर गांव निवासी चंद्रकेश यादव (20वर्ष) गोवर्धन राम (30वर्ष) के साथ बाइक से अपने भाई दुर्गेश यादव (30वर्ष) को दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पहुंचाने जा रहे थे। रात में तेज रफ्तार बाइक गगरन और सरहुलां के बीच स्थित राइस मिल के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ईट लदे खड़े ट्रैक्टर में जा भिड़ी। जोर की हुई टक्कर से बाइक सवार तीनों युवक जख्मी होकर सड़क पर जा गिरे। तेज आवाज सुनकर वहां ग्रामीणों की भीड़ जूट गई। स्थिति को देखते हुए लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवतीपुर और फिर जिला अस्पताल ले गयी। वहाँ चिकित्सकों ने दुर्गेश यादव और गोवर्धन राम को मृत घोषित कर दिया और चंद्रकेश की गम्भीर स्थिति देख वाराणसी रेफर कर दिया । वाराणसी में इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की सुबह चंद्रकेश ने भी दम तोड दिया। हादसे की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं घटना के चलते गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

       पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि बाइक और ट्रैक्टर को कब्जे में‌ लेकर घटना की छानबीन की जा रही है।

Views: 95

Advertisements

Leave a Reply