नहीं रहे पूर्व विधायक अवधेश राय शास्त्री 

गाज़ीपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व विधायक अवधेश राय शास्त्री का 84 वर्ष की अवस्था में मंगलवार को निधन हो गया। स्व . शास्त्री जिले के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के शेरपुर कला गांव के मूल निवासी थे। वे अमर शहीद नारायण राय के सुपुत्र थे। उनका जन्म मार्च 1942 में हुआ था। 


       ज्ञातव्य हो कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जब गाज़ीपुर आये थे तो उन्होंने मुहम्मदाबाद स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया और फिर राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत शहीद परिवार को  सम्मान देते हुए उन्होंने शास्त्री जी को 1984 में जिले की दिलदारनगर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया। चुनाव में जनता ने शास्त्री जी के सिर विजय का सेहरा बांध कर शहीद परिवार को अपना भरपूर प्यार दिया। वे 1984 से 1989 तक उत्तर प्रदेश विधानसभा में जनता की सेवा की। वे शहीद संस्मरण इंटर कॉलेज, शेरपुर में अध्यापक भी रहे। शास्त्री जी की छवि एक ईमानदार, कर्मठ, जुझारू, स्पष्टवादी और कर्तव्यनिष्ठ जनसेवक के रूप में सदैव अमर रहेगी। परिवार में उनकी धर्मपत्नी उमा देवी तथा दो पुत्र अधिवक्ता राजेश कुमार राय और इंजीनियर बृजेश राय हैं। स्वर्गीय अवधेश राय शास्त्री का अंतिम संस्कार दिनांक 24 सितंबर प्रातः नौ बजे गाज़ीपुर श्मशान घाट पर किया जाएगा।

Views: 51

Advertisements

Leave a Reply