छात्रा बनी एक दिन की प्रधानाध्यापक

गाज़ीपुर। शिक्षा क्षेत्र सादात के कम्पोजिट विद्यालय जगदीशपुर में मंगलवार को मिशन शक्ति के तहत कक्षा सात की छात्रा नन्दिनी  एक दिन का प्रधानाध्यापक बनी। उन्होंने अपनी प्रतिभा से सभी कक्षाओं के शिक्षार्थियों को अनुशासित रखते हुए स्वयं स्वच्छ रहकर विद्यालय को भी स्वच्छ बनाने की सीख दी। मध्याह्न भोजनावकाश से पूर्व उन्होंने मिडडे मील को गुणवत्ता के साथ तैयार कराते हुए स्वयं चखने के बाद, दूसरे बच्चों को भोजन करने की अनुमति दी। मौके पर मौजूद संकुल शिक्षक सोनू कुमार खरवार ने विद्यालय की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों के आत्मविश्वास में बृद्धि होती है।
       विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक दिन की प्रधानाध्यापिका बनकर छात्रा नन्दिनी ने विद्यालय के कार्यो को बखूबी निभाया है।कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करके अपने विद्यालय का नाम रोशन करेगी।
इस अवसर पर  सतिराम राम, जैन रहमान, पूजा मिश्रा, अनीता यादव, रुखसाना, ऋचा मद्धेशिया, गीता देवी उपस्थित रहे।


Views: 36

Advertisements

Leave a Reply