कविता पाठ कर प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा 

गाज़ीपुर। महर्षि विश्वामित्र कल्चरल क्लब एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में भव्य कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी पखवाड़ा के अवसर स्नातकोत्तर महाविद्यालय मलिकपूर में सम्पन्न हुआ।


         प्रो. चंद्रभान सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी  प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में डॉ. दिनेश कुमार सिंह, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, डॉ. अनुज कुमार सिंह एवं डॉ. पूजा साहू सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ॰ प्रवेश कुमार जायसवाल ने किया। निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ॰ दिनेश कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर लिखी अपनी स्वरचित कविता का भावपूर्ण पाठ किया।डॉ॰ अभिषेक कुमार ने प्रख्यात कवि अज्ञेय की कविता का पाठ कर श्रोताओं को भाव-विभोर किया।डॉ॰ अनुज कुमार सिंह ने जयशंकर प्रसाद की अमर कृति “आँसू” का सस्वर वाचन प्रस्तुत किया।अध्यक्षता कर रहे प्रो॰ चंद्रभान सिंह ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता का ओजपूर्ण वाचन कर वातावरण को ऊर्जा से भर दिया।डॉ॰ अभिषेक कुमार सिंह ने प्रभावी वक्तव्य देते हुए एक प्रेरक कविता का पाठ भी किया। डॉ॰ पूजा साहू ने कवयित्री सुभद्राकुमारी चौहान की ऐतिहासिक कविता “खूब लड़ी मर्दानी, वह तो झाँसी वाली रानी थी” का सस्वर वाचन कर समूचे सभागार को देशभक्ति की भावनाओं से सराबोर कर दिया।निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों पर अपनी मूल्यवान टिप्पणियाँ दीं और छात्रों को हिंदी साहित्य से गहरे जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभाषा हिंदी की उन्नति तथा विद्यार्थियों में साहित्यिक चेतना और सांस्कृतिक गौरव को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ हुआ। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सर्वेश पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक और छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

Views: 80

Advertisements

Leave a Reply