आईएस परीक्षा में पांचवां रैंक प्राप्त कर किया गाजीपुर का नाम रोशन

गाजीपुर। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा (आईएस) 2025 की परीक्षा मे पूरे देश मे पाचंवा रॆंक प्राप्त कर सौरभ यादव ने गांव, क्षेत्र,जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
देवकली ब्लाक के नैसारा ग्राम के निवासी सौरभ यादव पुत्र राजेश सिंह यादव ब्लाक प्रमुख माधुरी यादव व पूर्व ब्लाक प्रमुख सच्चेलाल यादव के पौत्र हैं। यह परीक्षा 12 सीट के लिए पूरे देश मे आयोजित की गयी थी। सौरभ यादव ने स्नातक अर्थशास्त्र आनर्स दिल्ली विश्वविद्यालय तथा स्नातकोत्तर क्वांटिटेटिव इकॉनॉमिक्स भारतीय सांख्यिकी संस्थान, नई दिल्ली से किया था। उसके बाद हैदराबाद स्थित आईसीआईसीआई बैंक में एक वर्ष तक डेटा एनालिस्ट के रूप में कार्य किया।
उनके पिता राजेश यादव किसान हैं तथा माता सविता देवी गृहणी हैं। सौरभ दो भाई तथा दो बहनों मे तीसरे स्थान पर हैं। आई ई एस में चयनित होने पर प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव, कन्हैया यादव, उपेन्द्रलाल यादव, राणा यादव, देवनाथ कुशवाहा, रामबचन यादव सहित शुभेच्छुओं ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।


Views: 104

Advertisements

Leave a Reply