मानसिक अवसाद से ग्रस्त युवक ने लगाई फांसी 

गाजीपुर। शनिवार की सुबह गांव के बाहर पीपल के पेड़ पर फंदे से लटकते युवक का शव देखकर गांव में सनसनी फ़ैल गई। देखते ही देखते वहां स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।


      यह घटना कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के खेताबपुर गांव में देखने को मिली। घटना से स्तब्ध लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और ग्राम प्रधान की उपस्थिति में शव को नीचे उतारा। मृतक की पहचान खेताबपुर निवासी बृजेश चौहान (35 वर्ष) पुत्र रामविलास चौहान के रुप में हुई। उसकी मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसका इलाज भी चल रहा था। अचानक कोई इस घटना से पूरा परिवार हतप्रभ है। परिवार में उसकी मां लीलावती, पत्नी नीलम, दो पुत्र और एक पुत्री हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

Views: 23

Advertisements

Leave a Reply