चेतना महोत्सव सत्रह मार्च को

महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति जी महाराज के संरक्षण में सम्पन्न होगा महोत्सव 

गाजीपुर गौरव सम्मान से सम्मानित होंगे सरदार दर्शन सिंह

गाजीपुर‌। साहित्य चेतना समाज का 39वां वार्षिक समारोह (चेतना महोत्सव-2024) सत्रह मार्च (रविवार) को शहर के शहनाई पैलेस खजुरिया, वंधवा गाज़ीपुर में आयोजित किया गया है।

     संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी के अनुसार, चेतना महोत्सव में ही, वर्ष भर चली विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह भी सम्पन्न होगा। 

        संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने बताया कि समारोह में सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति जी महाराज और गीता गुरुकुल फाउण्डेशन मिशिगन अमेरिका के संस्थापक योगी आनन्द जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। 

पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति जी महाराज

      समारोह के मुख्य अतिथि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रो.संजीत कुमार गुप्ता एवं वैश्विक हिन्दी महासभा के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.विजयानन्द विशिष्ट अतिथि होंगे। समाजसेवी केदार जी अग्रवाल की उपस्थिति में समारोह की अध्यक्षता जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के लोकपाल डाॅ. गणेश कुमार पाठक करेंगे।

      समारोह में संस्था द्वारा समाजसेवी सरदार दर्शन सिंह को ‘गाजीपुर गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में संस्था के अध्यक्ष डाॅ.रविनन्दन वर्मा, उपाध्यक्ष संजीव गुप्त, सचिव हीरा राम गुप्ता,शशिकांत राय, राजीव मिश्र, विन्ध्याचल यादव, आनन्द प्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

सरदार दर्शन सिंह

Visits: 52

Leave a Reply