उभरती प्रतिभाओं को डीएम ने किया सम्मानित 

गाज़ीपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जनपद के शीर्ष दस विद्यार्थियों में स्थान अर्जित कर जिला, क्षेत्र तथा विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को जिलाधिकारी ने सम्मानित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।

       बताते चलें कि  माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. द्वारा परीक्षाफल घोषित किया गया जिसमें जनपद के हाईस्कूल में पांच एवं इण्टर में तीन परीक्षार्थियों ने प्रदेश में टाप-10 में स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम उज्जवल किया। साथ ही जनपद में हाईस्कूल का प्रतिशत 91.45 तथा इण्टरमीडिएट में 71.04 प्रतिशत रहा। उक्त के क्रम में प्रदेश स्तर पर एवं जनपद स्तर पर प्रथम 10 रैंक में स्थान प्राप्त करने वाले (14 हाईस्कूल एवं 14 इण्टरमीडिएट) छात्र/छात्राओं, एवं उनके प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या एवं अभिभावकगण को सोमवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने राईफल क्लब सभागार में, प्रशिस्त पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। जिसमें प्रदेश में छठवा स्थान पाने वाली हाई स्कूल की छात्रा खुशी जायसवाल (97.17 प्रतिशत) एच.एस.इण्टर कालेज देवकली,  सातवां स्थान आंचल तिवारी 97.00 प्रतिशत  पंडित मदनमोहन मालवीय इण्टर कालेज सिखड़ी, आठवान स्थान प्रियान्शु शर्मा 96.83 प्रतिशत  विन्देश्वरी उत्तर माध्यमिक विद्यालय टड़वा मुहम्मदाबाद, नौवा स्थान पर स्मृति विश्वकर्मा 96.67 प्रतिशत आदर्श बौद्व इण्टर कालेज छावनी लाईन गाजीपुर तथा दसवां स्थान श्रेया प्रजापति 96.50 प्रतिशत सी.पी.आई. उत्तर माध्यमिक विद्यालय बिजौरा द्वारा प्राप्त किया गया था। 

     इण्टर के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रदेश में पॉचवें स्थान पर ज्योति यादव 96.60 पंडित मदनमोहन मालवीय इण्टर कालेज सिखड़ी, नौवें स्थान पर 2 छात्रों में स्वेता तिवारी 95.80 पंडित मदनमोहन मालवीय इण्टर कालेज सिखड़ी, एवं दानिश अंसारी 95.80 स्वामी आत्मानन्द इण्टर कालेज टोडरपुर अंक प्राप्त कर प्रदेश में एवं जनपद में भी रोशन किया। 

            जिलाधिकारी ने समस्त जनपद के छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वे कड़ी मेहनत कर गाजीपुर का नाम हर वर्ष की तरह आगे भी  रोशन करते रहें, यही मेरा आशिर्वाद है।

        इस अवसर पर स्वामी रामकृष्ण इंटर कॉलेज जाहीं ,झोटना, गाजीपुर की होनहार छात्रा विभा चौहान तथा प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मिश्र को भी सम्मानित किया गया। विभा चौहान पुत्री गामा सिंह चौहान ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में जनपद के शीर्ष दस विद्यार्थियों में (95.83%)स्थान अर्जित कर क्षेत्र तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मिश्र ने इसे संस्था के लिए ऐतिहासिक क्षण बताते हुए विद्यालय का नाम रोशन करने वाली होनहार बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। पिता के अनुसार छात्रा ने परिश्रम तथा संस्था के गुरुजनों के मार्गदर्शन में इस सफलता की पटकथा लिखा। जिलाधिकारी एवम् जिलाविद्यालय निरीक्षक से सम्मान प्राप्त कर पिता गामा सिंह चौहान ने प्रसन्नता का भाव व्यक्त किया। इस अवसर पर अभिभावक के रुप में अधिवक्ता अशोक चौहान तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य राइफल क्लब में उपस्थित रहे।

        

         

        

     

        

Visits: 124

Leave a Reply