समाज का दबा कुचला व्यक्ति भी आज समाज की मुख्य धारा में

 दस जून को मनेगी महाराजा सुहेलदेव की जयंती 

गाजीपुर। उ. प्र.सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट की। भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में समाज का दबा कुचला व्यक्ति आज अपने को सम्मानित महसूस कर रहा है।आज समाज मे पिछली कतार मे खड़े लोग भी निर्णय लेने की क्षमता महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण तारीख 10 जून है। इस दिन  सैयद सालार मसूद के पाँच लाख मुगल सेनाओं को मारकर महाराजा सुहेलदेव ने वीरता का अप्रतिम परिचय देते हुए देश को मुगल विहीन कर दिया। इस तिथि को हमें “विजय महा दिवस” के रुप मे मनाना है।

उन्होंने चुनाव मे मतदाता सूची में नाम न होने से  मतदान से कुछ लोगों के वंचित होने पर कहा कि इस पर चुनाव आयोग से निवेदन किया जायेगा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की व्यवस्था देश मे स्थापित हुई है। उसी तरह से देश मे प्रत्येक मतदाता के लिए प्रत्येक चुनाव में अलग अलग मतदाता सूची नहीं बल्कि एक सुची होनी चाहिये।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महाराजा सुहेलदेव एवं राजभर समाज के लिए लगातार समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में आज देश की व्यवस्था सुधरने लगी है। हर व्यक्ति के पास स्वयं का पक्का मकान हो इसका प्रयास भाजपा ने किया है। पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि भारत के सनातनी  सभ्यता,संस्कृति के रक्षा मे महाराजा सुहेलदेव का पुरुषार्थी, पराक्रमी जीवन आज भी प्रासंगिक है उनके सम्मान मे 10 जून की तिथि ऐतिहासिक ही नही बल्कि सबके लिए स्मरणीय है।

      इससे पूर्व मंत्री जी को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर जिला उपाध्यक्ष लालसा भारद्वाज ने  स्वागत अभिनन्दन किया, संचालन भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर ने किया।

 इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, अच्छे लाल गुप्ता, संकठा प्रसाद मिश्रा, अनिल राजभर, धनेश्वर बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा,सोमारू चौहान, मयंक जायसवाल, मनोज यादव, संदीप सिंह सोनू, गोपाल राय, गुड्डू राजभर, चंदन बिंद, रंजीत कुमार, हीरा  कुशवाहा ,प्रदीप राजभर,मंगल गोड़,सुनिल चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

Visits: 61

Leave a Reply