एक करोड़ सत्तर लाख रुपए की नाजायज हेरोइन संग चार तस्कर गिरफ्तार 

गाजीपुर। स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना दिलदारनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चार अंतर्राज्यीय हीरोइन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से एक करोड़ 70 लाख रुपए की 1700 ग्राम नाजायज हेरोईन व एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

           उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने अपने कार्यालय में पत्र प्रतिनिधियों को दी। बताया गया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 14 फरवरी को मुखबीर की सूचना पर शकुन्तला नगर कस्बा दिलदारनगर से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में वसीम खान पुत्र मोहम्मद सलीम खान निवासी ग्राम रक्सहा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर, जाफर खान पुत्र इस्तखार खान निवासी ग्राम बारा थाना गहमर जनपद गाजीपुर, लाल सिंह पुत्र खेमातवल निवासी ग्राम बोरखेड़ी लोढ़न थाना वहलता जिला झालावाड़ राजस्थान व भवर लाल पुत्र धूलीलाल तवर निवासी बादरी थाना भोजपुर जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 1700 ग्राम नाजायज हेरोईन व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट का बरामद किया गया।

           बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध  एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक शेखर सेंगर, प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह थाना दिलदारनगर, उपनिरीक्षक रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट टीम, उपनिरीक्षक सुनील तिवारी प्रभारी सर्विलांस सेल, उपनिरीक्षक सचिन सिंह थाना दिलदारनगर, मुख्य आरक्षी विनय यादव, आशुतोष सिंह व विकास श्रीवास्तव सर्विलांस टीम, आरक्षी  चन्दनमणि त्रिपाठी, प्रमोद सरोज व जयन्त सिंह सर्विलांस टीम, आरक्षी दिनेश गुप्ता, राकेश मौर्य, बैजनाथ यादव, अविनाश गिरि व शत्रुन्जय यादव थाना दिलदारनगर गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 259

Leave a Reply