पन्द्रह हजार रुपये का वांछित शातिर इनामियां अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। हत्या व हत्या का प्रयास करने वाले पन्द्रह हजार रुपये के वांछित शातिर इनामियां अभियुक्त को गहमर थाना पुलिस द्वारा उसके निवास नालंदा बिहार से शुक्रवार 30 दिसम्बर 2022 को समय 16.30 बजेगिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर वांछित अपराधियों की गतिविधियों तथा अपराध पर अंकुश लगाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय के निर्देशन पर निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी मय हमराह थाना गहमर व थाना कोतवाली नगर गाजीपुर में वांछित इनामियां अभियुक्त श्रवण कुमार उर्फ छोटू यादव पुत्र राम जी प्रसाद यादव निवासी पंचमहला पोस्ट महमूदा थाना खुदागंज जनपद नालंदा बिहार को ग्राम पंचमहला थाना खुदागंज जनपद नालंदा बिहार से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त हत्या के प्रयास के मुकदमें में थाना गहमर व कोतवाली सदर गाजीपुर में वांछित था। बताते चलें कि अभियुक्त द्वारा दिनांक 08 सितम्बर 2022 को थाना क्षेत्र आदित्य नगर जनपद सरायकेला से ट्रक नं0ट जेएच 05बी 9291 जिसपर 19.64 मिट्रिक टन सरिया लदा था, के चालक का मय ट्रक के अपने साथियों के साथ अपहरण कर लिया था तथा ट्रक चालक की हत्या कर शव को थाना क्षेत्र मंदार जिला रांची झारखण्ड में फेंक कर ट्रक को लूट लिये थे। ट्रक व हत्यारे व लुटेरों की बारे में मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें अभियुक्त उपरोक्त पुलिस पर फायर करते हुए फरार हो गया तथा इसका साथी विश्वजीत उर्फ भोला गिरफ्तार हुआ था तथा ट्रक मय सरिया के बरामद हुआ था। उपरोक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक 22 सितम्बर.2022 को थाना क्षेत्र कोतवाली नगर अन्तर्गत भी पुलिस पार्टी पर फायर किया गया था। वांक्षित इनामियां अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय व निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी थाना गहमर जनपद गाजीपुर, निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह कोतवाली सदर, आरक्षी छोटू राय थाना गहमर, सद्दाम हुसैन कोतवाली सदर,मुख्य आरक्षी आशुतोष सिंह व चन्द्रमणि त्रिपाठी स्वाट टीम गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 37

Leave a Reply