अन्तर्महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हसन कालेज, जौनपुर रहा चैंपियन

व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों का विशेष महत्व है – के एन शर्मा

गाजीपुर। स्वामी सहजानंद पीजी कालेज के ग्राउंड पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय की अन्तर्महाविद्यालयीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को मु. हसन कालेज, जौनपुर की टीम ने मेजबान सहजानंद कालेज गाजीपुर की टीम को एक आसान मुकाबले में पराजित कर चैंपियनशिप ट्राफी अपने नाम कर ली। फाइनल मुकाबले में मो. हसन कालेज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उसने एक विकेट पर 116 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। सहजानंद कालेज की टीम इस लक्ष्य का पीछा करती दिखी पर अंततः 15 ओवर में 6 विकेट पर 38 रन ही बना सकी। इस प्रकार मो. हसन की टीम ने 78 रन से फाइनल जीत कर चैंपियन ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इसके पूर्व सूर्यबली महाविद्यालय तथा मो. हसन महाविद्यालय जौनपुर के बीच खेला गया। सेमी फाइनल मैच मु. हसन की टीम ने जीता। इसके पहले मो. हसन कालेज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया तथा 15 ओवर में 5 विकेट पर 103 रन बनाए. मो. हसन के स्कोर में उनकी स्टार बल्लेबाज भावना राठौर की 42 बाल पर 53 रन का विशेष योगदान रहा। जवाब में सूर्यबली महाविद्यालय की टीम 2 विकेट पर 87 रन ही बना सकी। प्रतियोगिता की समाप्ति पर महाविद्यालय के पूर्व सचिव कवींद्र नाथ शर्मा तथा प्राचार्य प्रो. वी के राय ने विजेता तथा उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में कवींद्र नाथ शर्मा ने कहा कि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों का विशेष महत्व है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को पठन पाठन के साथ ही खेलों में रुचि लेने को प्रेरित किया।

Visits: 97

Leave a Reply