दोस्ती में दगा – साथी ही निकला साथी का कातिल

पुत्री के अवैध सम्बन्ध में रोड़ा बनने पर हुई रामजी यादव की हत्या
गाजीपुर।बरेसर थाना क्षेत्रांतर्गत हुई एक व्यक्ति की हत्या का सफल अनावरण स्वाट टीम व बरेसर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने करते हुए 24 घंटे के अंदर करते हुए हत्यारे को घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, मोबइल व आला कत्ल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने अपने कार्यालय में प्रतिनिधियों को दी। उल्लेखनीय है कि गत 27 नवम्बर को वादिनी मीना यादव पत्नी स्व. रामजी यादव निवासी ग्राम सुतिहार थाना बरेसर जनपद गाजीपुर द्वारा अपने पति की मृत्यु सड़क दुर्घटना के बावत लिखित एक तहरीर थाना बरेसर पर दी थी। जिसका मुकदमा अज्ञात के विरुद्व थाने में दर्ज किया गया था। विवेचक उपनिरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी द्वारा मृतक के पंचायत नामा तैयार कर स्थलीय परीक्षण-किया गया। मृतक का शव सर्विस रोड के किनारे मृत अवस्था मे पाया गया था पंचायत नामे की कार्यवाही के उपरान्त लोगों द्वारा दुर्घटना बताया जाने लगा। पुलिस टीम द्वारा गहराई से निरीक्षण के दौरान प्राइमरी स्कूल के दक्षिणी ओर शौचालय के पास कुछ खून की तरह मिट्टी मे धब्बे दिखाई दिए इस बावत प्रभारी निरीक्षक बरेसर, फोरेन्सिक टीम, सर्विलाँस प्रभारी व एसओजी प्रभारी टीमों का गठन करते हुए अज्ञात अभियुक्त व घटना का अनावरण करने के आदेश दिए गये। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस टीमों ने 24 घण्टे के अन्दर अज्ञात अभियुक्त द्वारा कारित की गयी घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त भईया लाल यादव पुत्र राम आसरे ग्राम सुतिहार थाना बरेसर जनपद गाजीपुर का नाम प्रकाश मे आया‌। उसकी गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक बरेसर, प्रभारी एसओजी मय हमराह,प्रभारी सर्विलांस सेल के सहयोग से अभियुक्त को सोमवार समय करीब 15.20 बजे सुतिहार अण्डर पास हाइवे के पास से गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल बरामदगी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसका चालान न्यायालय में पेश किया जहां से उसे कारागार भेज दिया गया। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि अभियुक्त भईयालाल यादव पुत्र राम आसरे यादव ग्राम सुतिहार थाना बरेसर जनपद गाजीपुर व मृतक रामजी यादव पुत्र राजाराम यादव ग्राम सुतिहार थाना बरेसर जनपद गाजीपुर मे गहरी मित्रता थी। अभियुक्त भईया लाल का मृतक रामजी यादव के घर आना जाना था, जिससे मृतक की पुत्री से अभियुक्त का प्रेम प्रसंग चलने लगे और आये दिन अभियुक्त के बुलाने पर उसकी प्रेमिका घटना स्थल पर आया करती थी। इसकी जानकारी होने पर, मृतक रामजी यादव द्वारा गत 26/27 नवम्बर की रात को अपनी पुत्री के घर से निकलने पर पीछा करते हुए प्राईमरी स्कूल पर आया था। वहां अभियुक्त व मृतक की पुत्री आपस मे बात चीत कर रहे थे जिससे मृतक अपनी पुत्री को देखकर आग बबूला हो गया। मृतक की पुत्री अपने पिता को देखकर मौके से भाग गयी। इससे आक्रोशित अभियुक्त भईया लाल ने रामजी यादव के सिर पर रम्मे से वार कर दिया। रम्मे के वार से रामजी यादव की मृत्यु हो गयी तो अभियुक्त भईया लाल पुत्र राम आसरे द्वारा हत्या को दुर्घटना का रुप देने के लिए मृतक के शव को सर्विस लेन सड़क पर लाकर रख दिया। जिससे लोगों को देखने मे लगे की मृतक की मृत्यु सड़क दुर्घटना से हुई है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना बरेसर धीरेन्द्र प्रताप सिंह,प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक रामाश्रय राय व उपनिरीक्षक सुनील तिवारी प्रभारी सर्विलांस सेल तथा उपनिरीक्षक रोहित द्विवेदी थाना बरेसर, मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र यादव एस0ओ0जी टीम और आरक्षीअभयधर दूबे,शनि कुमार, राजेश मौर्या, महिला आरक्षी लक्ष्मी व प्रियंका गौड़ थाना बरेसर के साथ साथ आरक्षीगण प्रमोद सरोज, राकेश सोनकर, चंदन मणि त्रिपाठी व संजय प्रसाद एसओजी टीम शामिल रहे।

Visits: 215

Leave a Reply